सांसद दीपेंद्र हुड्डा का अरविंद शर्मा के बयान पर पलटवार, कहा जब सीएम जैसे लोग ही गर्दन काटने और लट्ठ उठाने जैसे बयान देते हैं तो शर्मा का कहना आश्चर्यजनक नही?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का अरविंद शर्मा के बयान पर पलटवार, कहा जब सीएम जैसे लोग ही गर्दन काटने और लट्ठ उठाने जैसे बयान देते हैं तो शर्मा का कहना आश्चर्यजनक नही?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक/चंडीगड़ ;- राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोगों को गैर-जिम्मेदारना बयान नहीं देना चाहिए। इस तरह का बयान देकर भाजपा नेता जनता का ध्यान भटकाकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद अरविंद शर्मा के बयान पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं है, जब मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग ही गर्दन काटने और लट्ठ उठाने जैसे बयान दे रहे हैं। दीपेंद्र ने कहा कि सरकार ने तेल के भाव 50 रुपये बढ़ाकर 5 रुपये घटा दिए हैं जो लोगों के साथ राहत नहीं धोखा है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर खेतों में किसानों की फसलें ख़राब हुई हैं लेकिन आज तक उनको मुआवजा नहीं मिला। सरकार न तो मुआवजे के लिए गिरदावरी करा रही है, न ही मुआवजा दे रही है।