करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतसिरसाहरियाणा

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अंतिम रिर्हसल के उपरांत पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए हुई रवाना, प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अंतिम रिर्हसल के उपरांत पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए हुई रवाना, प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा/ऐलनाबाद (दिवाकर/एम पी
भार्गव ) ;- ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करवाते हुए संबंधित बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. अंबेडकर लॉ भवन में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया। चुनाव को निप्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्ेश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक विश्राम मीना, उपायुक्त अनीश यादव, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक, जिला परिषद के सीईओ वेद बेनीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. अंबेडकर लॉ भवन में ऐलनाबाद उप चुनाव में मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गई। पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अंतिम रिहर्सल करवाकर चुनाव सामग्री का वितरण किया गया।
प्रात: 6 बजे मॉक पोल के बाद शुरू होगी मतदान प्रक्रिया
कल 30 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानि प्रात: 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिला के 211 बूथों पर एक लाख 86 हजार 416 मतदाता डालेंगे वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से ऐलनाबाद एरिया में 211 बूथ बनाए गए है, इनमें से 121 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए है। मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए सभी 211 बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी। इन बूथों पर ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में क्षेत्र के एक लाख 86 हजार 416 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे। इनमें 99 हजार 442 पुरुष मतदाता, 86 हजार 973 महिला मतदाता हैं, जिनमें 304 सर्विस वोटर तथा एक जेंडर वोटर भी शामिल हैं।
ऐलनाबाद शहर का 116 नंबर बूथ सखी व गांव मेहनाखेड़ा का बूथ नंबर 90 बनेगा मॉडल बूथ
आमजन को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने बारे ऐलनाबाद शहर का बूथ नंबर 116 सखी बूथ व गांव मेहनाखेड़ा का बूथ नंबर 90 को मॉडल बूथ बनाया गया हैं। सखी बूथ पर पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का ही रहेगा। मतदान करवाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक महिला स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। बुजुर्गों व दिव्यांगों को मिलेगी वाहन की सुविधा
मतदान में दिव्यांगों व बुजुर्गों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सहज व बिना बाधा के मतदान करवाने के उद्देश्य से नि:शुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए सुविधाओं के अलावा घर से बूथ तक लाने व मतदान के उपरांत वापिस घर छोडऩे के लिए प्रशासन द्वारा विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है। इन वाहनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा के साथ-साथ एक निरीक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!