पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सुनील जाखड़ के सिर पर सज सकता है सीएम का ताज?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सुनील जाखड़ के सिर पर सज सकता है सीएम का ताज?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया। कैप्टन ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे से पहले ही कैप्टन के बेटे रणइंद्र ने कहा था कि उनके पिता नई शुरुआत करेंगे। कैप्टन के इस्तीफे के बाद अब सवाल पैदा हो गया है कि नया सीएम कौन होगा। कैप्टन ने अपने मंत्रियों का इस्तीफा भी राज्यपाल को साैंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक जिन नामों पर चर्चा है उनमें सुनील जाखड़, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और प्रताप सिंह बाजवा का नाम शामिल है। इस बीच, विधायक दल की बैठक के मद्देनजर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी हाईकमान ने चेन्नई से चंडीगढ़ बुला लिया है। कुछ देर पहले ही जाखड़ ने ट्वीट कर राहुल गांधी के पंजाब संबंधी फैसले का स्वागत किया। हालांकि ट्वीट में उन्होंने फैसले के बारे में खुल कर कुछ नहीं लिखा। वहीं, जाखड़ को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम पांच बजे कांग्रेस भवन में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा और कैप्टन के स्थान पर जाखड़ मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं! हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।