करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार के 2500 दिन पूरे होने पर कहा, 28 बार अलग-अलग भर्तियों की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हुए लीक,सत्ता संभालने के 15 महीने के भीतर हुई जातिगत हिंसा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार के 2500 दिन पूरे होने पर कहा, 28 बार अलग-अलग भर्तियों की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हुए लीक,सत्ता संभालने के 15 महीने के भीतर हुई जातिगत हिंसा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मनोहर लाल सरकार के 2500 दिन पूरे होने पर 25 सवालों के माध्यम से सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है। यहां जारी एक बयान में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इन 2500 दिनों के दौरान 28 बार अलग-अलग भर्तियों की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं। सत्ता संभालने के 15 महीने के भीतर ही प्रदेश में जातिगत हिंसा हुई है। जिसकी जिम्मेदारी आजतक सरकार ने नहीं ली है। सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर सरकार ने खुद ही आरक्षण आंदोलन की हिंसा की जांच के लिए प्रकाश कमेटी का गठन किया और खुद ही उसकी रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। सुरजेवाला ने कहा कि साल 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तो उस समय हरियाणा का कर्ज केवल साठ हजार करोड़ था, जो पिछले 2500 दिनों में बढक़र एक लाख 85 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी बताए कि अब तक के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कितने जेबीटी व टीजीटी अध्यापकों की भर्तियां की गई हैं। सुरजेवाला ने कहा कि 2500 दिन पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के मामले में गोवा के बाद देश मे दूसरे नंबर पर था और आज 28.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ हरियाणा देश में प्रथम स्थान पर है। क्या यही आपका विकास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!