हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता DGP पुलिस द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट से नाखुश!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता DGP पुलिस द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट से नाखुश!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा सौंपी गई दूसरी रिपोर्ट से विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता संतुष्ट नहीं हैं। विस अध्यक्ष ने इस रिपोर्ट को पहली से भी कमजोर बताया है। विधान सभा परिसर में मुख्यमंत्री के सामने हुई अभद्रता का मामला अब विधान सभा की विशेषाधिकार कमेटी के सम्मुख रखा जाएगा। यह कमेटी पुलिस विभाग के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा सौंपी गई दूसरी रिपोर्ट पहली रिपोर्ट से भी कमजोर है। दूसरी रिपोर्ट में उन अधिकारियों को बचा लिया गया है, जिनके खिलाफ पहली रिपोर्ट में कार्रवाई करने की बात कही गई थी। पहली रिपोर्ट में आईपीएस अधिकारी पंकज नैन समेत घटना के लिए जिम्मेदार 9 अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई थी। इनमें से 8 को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया था। विधान सभा अध्यक्ष पहली रिपोर्ट और उस पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर 7 बिंदुओं पर जवाब तलब किया था। इतना ही नहीं उन्होंने डीजीपी से विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट भी मांगी थी।
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने दूसरी रिपोर्ट में आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को क्लीन चिट देते हुए लिखा है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी संतोषजनक ढंग से निभाई है। रिपोर्ट में यहां तक कहा गया कि मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा नहीं टूटने दिया गया था। रिपोर्ट में विभाग के तीन मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय जांच की बात कही गई है। इन कर्मचारियों में एसआई गंगाजल, एएसआई सुबे सिंह, हैड कॉन्टेबल प्रवीण कुमार शामिल हैं।