चढ़ूनी के बयान पर बोले हरियाणा सीएम खट्टर- पहले ही कहा था किसान आंदोलन राजनीति से है प्रेरित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चढ़ूनी के बयान पर बोले हरियाणा सीएम खट्टर- पहले ही कहा था किसान आंदोलन राजनीति से है प्रेरित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़;- किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के इस बयान कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में शामिल संगठनों को पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि इससे बदलाव का मॉडल पेश किया जा सकता है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वह तो पहले ही कह रहे थे कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। इन नेताओं को किसानों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। उन्हें पंजाब में जरूर चुनाव लड़ना चाहिए। मनोहर लाल ने कहा कि किसान नए कानूनों को अच्छा मानते हैं। हरियाणा विधायक दल की बैठक में भी कृषि कानूनों का मुद्दा उठा, जिसमें सभी ने कहा कि नए कानूनों से किसानों को लाभ होगा। किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकेंगे। नए कानून में मंडी के बाहर कोई फीस नहीं लगेगी। मनोहर लाल ने कहा कि हम चाहते हैं किसान नए कानून को समझें। इन कानूनों से किसान व व्यापारियों दोनों को लाभ होगा।