पानीपत में SDM की नियुक्ति न होने से ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात बनवाने वाले लोगो में दिखी नाराजगी?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत में SDM की नियुक्ति न होने से ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात बनवाने वाले लोगो में दिखी नाराजगी?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय);- मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन सप्ताह से पानीपत में SDM का पद रिक्त पड़ा हुआ है औऱ जिले के किसी भी अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार नही दिया गया है। इसलिए स्थानीय लोगो में सरकार के प्रति घोर निराशा देखने को मिल रही है। क्योंकि जो लोग अपना कामकाज छोड़कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस व विहकल का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए SDM आफिस आते हैं उन्हें कनिष्ठ अधिकारी एक ही जवाब देते हैं कि साहिब का तबादला हो गया है। इसलिए जब कोई नया SDM आएगा तब आपका काम होगा। तीन सप्ताह से यह जवाब सुनकर स्थानीय निवासियों में घोर निराशा देखने को मिल रही है? इसलिए खट्टर सरकार को चाहिए कि वह तुरन्त प्रभाव से पानीपत में SDM की नियुक्ति करें। तांकि पानीपत के लोगो की परेशानी दूर हो सके।