भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय ने झटका देते हुए छोड़ी पार्टी, कहां भाजपा में नही रहेगा कोई*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय ने झटका देते हुए छोड़ी पार्टी, कहां भाजपा में नही रहेगा कोई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- पश्चिम बंगाल में जहां अभी तक टीएमसी(तृणमूल कांग्रेस) नेताओ का बीजेपी में आने का सिलसिला जारी था| वहीं, अब बंगाल में हवा उल्टी चल गई है| बीजेपी से नेता अब टीएमसी में जाने शुरू हो गए हैं| शुक्रवार को बीजेपी को बड़ा झटका लगा है| बीजेपी नेता और बंगाल की राजनीति में एक दिग्गज चेहरा मुकुल रॉय ने टीएमसी(तृणमूल कांग्रेस) पार्टी को ज्वाइन कर लिया है| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय TMC में शामिल हुए।
बतादें कि, बीजेपी ने मुकुल रॉय को बंगाल का पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना रखा था| फिलहाल, मुकुल रॉय की तो घर वापसी हो गई है| दरअसल, बीजेपी में आने से पहले वह टीएमसी पार्टी में ही अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे| इधर, मुकुल रॉय का टीएमसी में जाना एक भरपाई की तरह माना जा रहा है| मसलन, शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में गए तो मुकुल रॉय को टीएमसी ने अपनी ओर खींच लिया|
टीएमसी में आकर मुकुल रॉय ने बीजेपी के प्रति ऐसा बोला-
बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आकर मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा| वहीं, ममता ने कहा कि, मुकुल रॉय पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। TMC एक परिवार है|
मुकुल रॉय के टीएमसी में जाने की बात पहले भी की गई थी….
हालांकि तब मुकुल रॉय ने टीएमसी में जाने की अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने खुद को बीजेपी का सिपाही बताते हुए ट्वीट किया था, ‘बतौर बीजेपी सिपाही राज्य में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग ऐसी अफवाहों पर विराम लगाएं। मैं अपने राजनीतिक मार्ग को लेकर संकल्पित हूं।’
मुकुल रॉय का राजनीतिक सफर….
मुकुल रॉय 2017 में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और इसके बाद बड़ी संख्या में टीएमसी नेताओं को बीजेपी में आना जारी रहा| मुकुल रॉय की हैसियत टीएमसी में काफी उच्च स्तर की रही है| मुकुल राय राज्य सभा सदस्य से लेके रेल मंत्री रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी में रहते हुए चुने गए विधायक हैं|
मुकुल रॉय गए तो बीजेपी ने क्या कहा?
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, मुकुल रॉय पर बोलते हुए कहा कि जब अभिषेक बनर्जी का राजनीति में उदय हुआ, तब इनको(मुकुल रॉय) धक्का देकर घर से बाहर निकाला था, फिर ये बीजेपी में आ गए। बीजेपी में आने के बाद एक बार चाऊमीन खाने चले गए, फिर TMC में चले गए… इनकी आया राम गया राम वाली कहानी है|