करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा के भूतपूर्व मुख्य सचिव का निधन, हरियाणा सीएम व मुख्यसचिव सहित अन्य ने जताया शोक*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के भूतपूर्व मुख्य सचिव का निधन, हरियाणा सीएम व मुख्यसचिव सहित अन्य ने जताया शोक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव श्री विष्णु भगवान का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीडि़त थे और उनका गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे करीब 80 वर्ष के थे। आज दोपहर 12.19 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती आशा मिश्रा, पुत्र श्री आलिन्द जिंदल समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना जताई है।
श्री विष्णु भगवान ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के पद के अलावा आबकारी एवं कराधान, सिंचाई, मानव संसाधन विकास, जनसंपर्क, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बिजली, श्रम एवं रोजगार, शिक्षा तथा पशुपालन विभाग आदि में महत्वपूर्ण पदों पर, हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सोनीपत जिला के उपायुक्त के तौर पर काम किया। वे हरियाणा पब्लिक इंटरप्राइजेज ब्यूरो के चेयरमैन तथा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, हिसार के उप कुलपति भी रहे हैं।
श्री विष्णु भगवान का जन्म 7 दिसम्बर, 1940 को हुआ था। वे वर्ष 1965 बैच के आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने 5 जुलाई, 1965 को कार्यभार ग्रहण किया था और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के पद से 31 दिसम्बर, 2000 को सेवानिवृत्त हुए थे। वे फिलहाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!