Monday, December 23, 2024
Latest:
अपराधअम्बालाकरनालकारोबारचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, प्रदेशवासीयो की सुरक्षा के लिए लेंगे बेहतर फैंसले*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, प्रदेशवासीयो की सुरक्षा के लिए लेंगे बेहतर फैंसले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;-कोरोना वायरस का कहर बरकरार है| देश की विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

ANIL VIJ MINISTER HARYANA
@anilvijminister
Haryana will float Global tenders to purchase Corona Vaccine for people of Haryana so that free vaccination could be provided to every 18+ citizens of the State at the earliest.
8:58 AM · May 13, 2021, बात अगर हरियाणा की करते हैं तो यहां भी हालात बेहद खराब बने हुए हैं| रोजाना नए मामलों की संख्या काफी बड़े स्तर पर दर्ज की जा रही है| वहीं रोजाना मौतों की भी एक बड़ी संख्या है| वहीं इस बीच हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है| हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर्स जारी किये जाएंगे| विज ने कहा कि खासतौर पर ऐसा इसलिए किय जा रहा है ताकि प्रदेश के प्रत्येक 18+ नागरिकों का फ्री और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो सके|

हरियाणा में बीते बुधवार को कोरोना मामले…. Corona News Haryana

बीते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12,490 नए मामले सामने आये हैं| जबकि 165 कोरोना मरीजों की मौत हुई है| बतादें कि, बीते बुधवार को जहाँ 12,490 नए मामले और 165 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है वहीं 14,264 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हुई है| हरियाणा में नए मामलों के बाद कोरोना के एक्टिव केस 1,07,058 हैं। हरियाणा में अबतक कोरोना के चपेट में 6,52,742 लोग आ चुके हैं|

हरियाणा के गावों में भी कोरोना…..

ज्ञात रहे कि कोरोना की दूसरी लहर से गांव भी नहीं बच पाए हैं| हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी है कि शहर और गांव में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या किस स्तर है| गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि आज की तारीख में कोरोना के जितने मरीज भर्ती हैं उनमें 62% शहर के और 38% गांव के हैं। विज ने यह भी बताया कि कोरोना पर काबू पाने के लिए किस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं| कैसे गावों में कोरोना को फैलने से रोका जाएगा| विज ने बताया कि इसके लिए घर घर जाकर सबका टेस्ट करने के लिए टीमें गठित की हैं| जब ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होंगे तो जल्दी किसी कोरोना मरीज का पता लगेगा और उसे फौरन उपचार दिया जाएगा| जिससे कोरोना को आगे न फैलने देने में सफलता मिलेगी| बतादें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल यह बता चुके हैं कि प्रदेश में ग्रामीण इलाकों के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी और वहां आइसोलेशन केंद्र भी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!