कालका के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी की याचिका पर आज हिमाचल उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कालका के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी की याचिका पर आज हिमाचल उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- कालका से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी की याचिका पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। प्रदीप चौधरी ने नालागढ़ कोर्ट से हुई कनवीक्षण पर स्टे के लिए याचिका दायर कर रखी है। बता दें कि नालागढ़ कोर्ट से 3 साल की सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदीप चौधरी की सदस्यता रद्द कर दी है। हिमाचल हाईकोर्ट में दायर याचिका के रुख पर प्रदीप चौधरी की राजनीतिक पारी निर्भर रहेगी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में प्रदीप चौधरी को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है। नालागढ़ की निचली अदालत ने साल 2011 के मामले में इन्हें दोषी करार दिया है। पूरा मामला एक युवक की मौत के बाद बद्दी चौक पर जाम लगाने और सरकारी काम में बाधा उतपन्न करने से जुड़ा है।