समय बदला, सरकारे बदली, परन्तु मेवात की बदनसीबी नही बदली;-एमएलए मामन खान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
समय बदला, सरकारे बदली, परन्तु मेवात की बदनसीबी नही बदली;-एमएलए मामन खान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ;- हरियाणा कांग्रेस के विधायक इंजीनियर मामन खान ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबराय से एक विशेष मुलाकात में बताया कि देश को आजाद हुए लगभग 74 साल हो गए हैं। इन 74 सालों के अंदर अनेकों सरकारे बदली, समय बदला, परंतु नहीं बदली तो मेवात की बदनसीबी नहीं बदली। इंजीनियर मामन खान ने कहा हमारे इलाके में न कोई यूनिवर्सिटी है और न ही अच्छे स्कूल है। मैंने अनेकों बार सरकार से मांग की है कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मेवात क्षेत्र में एक यूनिवर्सिटी बनाई जाए। जिसमें बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके और राज्यों की तरह शिक्षित हो सके। मामन खान ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा क्षेत्र में पीने के लिए पानी नहीं है। 34 हजार क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में कोई पीएचसी नहीं है। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा नहीं है वह क्षेत्र कैसे विकास कर सकता है, उस क्षेत्र का बच्चा कैसे उच्च शिक्षित हो सकता है। उन्होंने खट्टर सरकार के ऊपर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा सरकार को सभी जिलों में बराबर विकास करना चाहिए।मामन खान ने कहा तीन कृषि कानूनो को तुरंत प्रभाव से सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा जो किसान अपनी खेती बाड़ी छोड़कर बॉर्डर पर धरने में बैठा है। वह मूर्ख नहीं है क्योंकि इन्हीं किसानों ने एमएलए और एमपी बनाये हैं। मामन खान ने खट्टर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा हमारे युवाओं के विकास औऱ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शीघ्र विश्विद्यालय खोला जाए।