पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व 4 पूर्व IAS अधिकारियों के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व 4 पूर्व IAS अधिकारियों के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में 4 पूर्व IAS अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। ये चार्जशीट पंचकूला जमीन घोटाले के केस में दायर की गई है। हुड्डा के अलावा ईडी ने 21 अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल किए हैं। बता दें, यह मामला 30 करोड़ रुपए की कीमत के 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है। आरोप है कि 2013 में हुड्डा के करीबियों को इन प्लॉट्स का आवंटन किया गया था।
चार्जशीट में इन 4 पूर्व IAS अधिकारियों का नाम शामिल
जिन 4 पूर्व IAS अधिकारियों के नाम भी इनमें शामिल हैं, वो हैं- धर्मपाल सिंह नागल (पूर्व मुख्य प्रशासक, HUDA), सुरजीत सिंह (पूर्व प्रशासक, HUDA), सुभाष चंद्र कंसल (HUDA के पूर्व मुख्य वित्त नियंत्रक) और नरेंद्र सिंह सोलंकी (HUDA के फरीदाबाद के पूर्व जोनल प्रशासक)।ED ने 22 आरोपियों के खिलाफ पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटमेंट स्कैम में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA) के तहत मुकदमा दायर किया है। ईडी ने राज्य सतर्कता ब्यूरो, हरियाणा के एफआईआर नंबर 09 दिनांक 19.12.2015 के आधार पर जांच शुरू की थी। ये एफआईआर बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई थी। सीबीआई ने 120-B, 201, 204, 409, 420, 467, 468, 471, 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी की जांच में पता चला है कि प्लॉट के आवंटन के लिए तय किए गए मूल्य को सर्कल दर से 4-5 गुना और बाजार दर से 7-8 गुना कम रखा गया था। इसी के साथ ये भी पता चला है कि आवेदन की आखिरी तारीख के 18 दिन बाद आवंटन के लिए क्राइटेरिया बदल दिए गए थे। ईडी ने आगे कहा कि पूरी इंटरव्यू प्रक्रिया “कमिटेड एंड कॉम्प्रोमाइज़्ड” थी।