सीएम खट्टर ने प्रशासन व इंटेलिजेंस को क्लीनचिट देते हुए कहा, कैमला में जो भी हुआ, कांग्रेस औऱ लाल झंडे की बदौलत हुआ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम खट्टर ने प्रशासन व इंटेलिजेंस को क्लीनचिट देते हुए कहा, कैमला में जो भी हुआ, कांग्रेस औऱ लाल झंडे की बदौलत हुआ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कैमला में जो भी हुआ, उसमें प्रशासन व इंटेलिजेंस का बिल्कुल भी फेलियर नहीं है। सरकार इस मामले या किसी भी मामले में बदले की भावना से कदापि कभी भी कोई काम नहीं करती। यहां किसानों ने कुछ भी नहीं किया, जो भी हुआ वह लाल झंडे वालों व कांग्रेस की बदौलत हुआ है। माहौल खराब करने वालों पर कोई कानूनी शिकंजा कसे जाने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रशासन का काम है। यह विषय बढ़ाने की बात नहीं है। लाल झंडे वाले व किसान गलत फहमी में न रहें जनता सबक सिखाना भी जानती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानवार्ता में आगे बढ़ें। अंधेरगर्दी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। इस प्रकार की हरकतें सहन नही होंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारें कर्ज माफी पर राजस्थान व पंजाब में फेल हो चुकी हैं।