हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर ने चलाया पुलिसिया डंडा, जीएम स्तर के अधिकारियों को बिठाया हेड ऑफिस, जूनियर को सौंपी जीएम की कमान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर ने चलाया पुलिसिया डंडा, जीएम स्तर के अधिकारियों को बिठाया हेड ऑफिस, जूनियर को सौंपी जीएम की कमान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के विश्वास पात्र IPS शत्रुजीत कपूर को जब जब सरकार ने कोई जिम्मेदारी सौंपी है। उस जिम्मेदारी को शत्रुजीत कपूर ने बड़ी कर्त्तव्य निष्ठा के साथ निभाते हुए पूरा किया है। आईपीएस कपूर को जब मुख्यमंत्री खट्टर ने बिजली विभाग के एम डी कम चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी थी तब बिजली विभाग में प्रॉफिट न के बराबर था। कपूर की कुशल कार्यप्रणाली औऱ मेहनत से बिजली विभाग ने हजारों करोड़ रुपये वार्षिक कमाने शुरू कर दिए। इसी तरह अब हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया हुआ है। इनकी नियुक्ति के बाद सुधार करने के लिए पहला असर देखने को यह मिला कि कई पुलिस विभाग के डीएसपी स्तर के अधिकारियों को हरियाणा रोडवेज का महाप्रबंधक लगाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार जिन रोडवेज महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली ठीक नही थी या यह कहें कि वह विभाग को फायदे में नही ले पा रहे थे। उन महाप्रबंधको की फीडबेक लेकर प्रधान सचिव कपूर ने उन्हें महाप्रबंधक के पद से हटाकर महानिदेशक के कार्यालय में नियुक्त किया है औऱ विभाग के कनिष्ठ अधिकारियों को डिपुओं में पोस्टिंग देकर रोडवेज महाप्रबंधक के पद पर नियुक्त किया है। प्रधान सचिव का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कपूर ने पहली मगर भारी भरकम तबादला लिस्ट जारी की है या यह कहे की तबादला नीति में कपूर ने पुलसिया डंडे का भी प्रयोग किया है! यह प्रयोग कितना सफल हो पाता है यह भविष्य ही बताएगा।