अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीझज्जरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादभिवानीसिक्किमसिरसास्वास्थ्यहरियाणाहिसार

जजपा ने विधायक ईश्वर सिंह को बनाया प्रभारी, धारूहेड़ा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन व सभी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करेगी पार्टी ;- निशान सिंह*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जजपा ने विधायक ईश्वर सिंह को बनाया प्रभारी, धारूहेड़ा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन व सभी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करेगी पार्टी ;- निशान सिंह*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ नेता इन चुनावों में फतेह हासिल करने के लिए निरंतर रणनीति तैयार कर रहे है। इसी कड़ी में जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय को संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने गुहला से जेजेपी विधायक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ईश्वर सिंह को अंबाला नगरनिगम चुनाव के लिए विशेष प्रभारी बनाया हैं और उनकी देखरेख में पार्टी वहां मजबूती से इस चुनाव को लड़ेगी। निशान सिंह ने कहा कि इनके अलावा पार्टी ने धारूहेड़ा नगरपालिका में पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सीपीएस अनिता यादव व रेवाड़ी से पूर्व जिला प्रधान राव रमेश पालड़ी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है जो कि इस चुनाव में अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे। निशान सिंह ने कहा कि इन चुनावों के मद्देनजर जेजेपी ने यह भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि अंबाला, सोनीपत, पंचकुला नगरनिगम तथा सांपला, धारूहेड़ा व उकलाना नगरपालिका में उस जिले के अतिरिक्त साथ लगते अन्य जिलों के भी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी चुनाव में अपनी ताकत झोंकेंगे। उन्होंने बताया कि पंचकुला नगरनिगम के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को जिताने के लिए पंचकुला व यमुनानगर जिलों के सभी पार्टी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं सोनीपत नगरनिगम चुनाव में सोनीपत के साथ-साथ पानीपत व जींद जिला के सभी पार्टी पदाधिकारी चुनावी रण में जेजेपी को जिताने का कार्य करेंगे। इसी तरह अंबाला नगरनिगम चुनाव में अंबाला के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल जिलों के पार्टी पदाधिकारी कार्य करेंगे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी व जेजेपी की चुनाव संबंधित समन्वय कमेटी ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है कि धारूहेड़ा नगरपालिका में चेयरमैन (अध्यक्ष) पद पर चुनाव लड़ने के साथ-साथ इस नगरपालिका के सभी वार्ड़ों में भी जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और मजबूती के साथ यहां चुनाव लड़ेगी। वहीं समन्वय समिति ने भाजपा द्वारा रेवाड़ी नगर परिषद के प्रधान पद के साथ-साथ सभी पार्षदों का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वहीं उन्होंने कहा कि नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए धारूहेड़ा में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व गुरुग्राम जिलों के सभी पार्टी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं उकलाना नगरपालिका में हिसार, फतेहाबाद व सिरसा जिलों के सभी पदाधिकारी चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों का सहयोग करेंगे। इसी तरह सांपला नगरपालिका के चुनाव में रोहतक, भिवानी व झज्जर जिलों के पार्टी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!