राजस्थान सरकार कोरोना को लेकर हुई सख़्त, 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू, शाम 7 बजे बंद के बाद बाजार रहेंगे बाजार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राजस्थान सरकार कोरोना को लेकर हुई सख़्त, 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू, शाम 7 बजे बंद के बाद बाजार रहेंगे बाजार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जयपुर ;- कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर देश के विभिन्न राज्यों में सख्ती बरती जाने लगी है।दिल्ली के बाद राजस्थान में सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान सरकार ने 8 जिलों में शाम 7 बजे बाजार बंद होंगे।जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू भी रहेगा। वहीं सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माना भी 200 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। खास बात ये है कि शादी में जाने वालों को नाइट कर्फ्यू से छूट रहेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसले किए गए। राजस्थान के इन 8 जिलों में ‘नाइट कर्फ्यू’, मास्क न लगाने पर 500 रुपये जुर्माना। राजस्थान में बढ़ते कोरोना आठ जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। पहले 5 में लगाने का निर्णय लिया था। सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में शादी समारोह में अब 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति होगी। इससे पहले 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। संक्रमण से प्रभावित संवेदनशील जिलों में सरकारी कार्यालयों में 85 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया जाएगा। अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में धारा-144 लागू की गई थी। इसके तहत पांच या इससे अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे। जयपुर में सार्वजनिक, धार्मिक व राजनीजिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।