बरोदा उपचुनाव कपूर नरवाल कांग्रेस के पक्ष में लेंगे पर्चा वापिस, भाजपा प्रत्याशी की बढ़ेगी मुश्किलें?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बरोदा उपचुनाव कपूर नरवाल कांग्रेस के पक्ष में लेंगे पर्चा वापिस, भाजपा प्रत्याशी की बढ़ेगी मुश्किलें?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गोहाना ;- हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सिसासी हलचल तेज हो गई है। पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम और उनके नामांकन भरे जाने के बाद बरोदा में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। आज उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी कपूर सिंह नरवाल कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे। हालांकि अभी इसको लेकर कपूर सिंह नरवाल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि कपूर सिंह नरवाल आज एसडीएम के पास जाकर अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे। वहीं इसको लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कपूर सिंह नरवाल के घर पहुंच उनसे मुलाकात करेंगे। इसके साथ सूत्रों से यह भी खबर सामने आ रही है कि कपूर सिंह नरवाल कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल उर्फ भालू के लिए प्रचार भी करेंगे। बता दें कि बीत कल कथूरा गांव में बरोदा हलके की 36 बिरादरी के लोगों ने पंचायत की थी। पंचायत में एक कमेटी का गठन किया गया कि बरोदा उपचुनाव में कौन सा नरवाल हिस्सा लेगा और कौन सा नरवाल पीछे हटेगा। सूत्रों के मुताबिक अब फैसला लिया गया है कि कपूर सिंह नरवाल अपना नामांकन-पत्र वापस लेंगे।