रोहतक पीजीआई फिर सन्देह के घेरे में! फिर मचा बवाल, एचओडी पर लगे संगीन आरोप*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक पीजीआई फिर सन्देह के घेरे में! फिर मचा बवाल, एचओडी पर लगे संगीन आरोप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- पीजीआई एक बार फिर से विवादों में हैं। पीजीआई स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की पीजी छात्राएं पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर बैठी हैं। इनका आरोप है कि संस्थान के एक सीनियर प्रोफेसर उनके साथ बदसलूकी करते हैं और प्रबंधन शिकायत के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। जब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और उनकी अन्य मांगें नहीं मानी जाती तब तक वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगी। छात्राओं ने अपने विभागाध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप लगाए हैं। जब भी वे ओपीडी में काम करती हैं या किसी काम के लिए छुट्टी मांगती हैं तो डॉ राजीव डोगरा उनसे अभद्र व्यवहार करता है और उन पर गंदे कमेंट्स कर उन्हें प्रताड़ित करता है।इस पूरे मामले पर संस्थान के निदेशक डा. राजीव गुप्ता ने कहा कि शिकायत मिली है और हैल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी और डायरेक्टर को इसकी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हड़ताली छात्राओं की सारी मांगे मान ली गई है।