करनालकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

विधायक कुलवंत बाजीगर की अपील पर नायब सैनी का समर्थन का करेंगे जाट समुदाय के सरपंच*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विधायक कुलवंत बाजीगर की अपील पर नायब सैनी का समर्थन का करेंगे जाट समुदाय के सरपंच*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति द्वारा भाजपा के विरोध करने के ऐलान के बाद प्रदेश के जाट समुदाय भी कई गुटों में बटते दिखाई दे रहे हैं कल चंडीगढ़ में कॉन्फ्रेंस कर अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति के सदस्य बलिहार सिंह ने जाट समुदाय के लोगों से भाजपा को वोट ना देने का ऐलान किया था परंतु अब जाट समुदाय के लोगों ने अखिल भारतीय संघर्ष समिति की बात को दरकिनार करते हुए कल देर शाम हलका गुहला के जाट समुदाय के सरपंचों ने मीटिंग कर विधायक कुलवंत बाजीगर के नेतृत्व में भाजपा को खुलकर समर्थन देने का एलान कर दिया है। जाट समुदाय के सरपंचों ने तन मन धन से नायब सैनी का साथ देने का ऐलान कर दिया है। समर्थन देने वाले जाट समुदाय के सरपंच ने कहा कि अगर देश को सुरक्षित हाथों में पहुंचाना है तो मोदी का नेतृत्व जरूरी है जिस कारण वह है भाजपा के कुरुक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जाट समुदाय के लोग उन्हें गुहला चीका और अन्य 8 हलकों  से भारी मतों से विजय बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजेंगे। जाट समुदाय के लोगों ने कहा कि जो लोग भाजपा का विरोध कर रहे हैं वह जाट समुदाय के लोग नहीं बल्कि एक पार्टी से संबंधित लोग हैं जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए भाजपा का विरोध कर रहे हैं। जाट समुदाय के लोगों ने कहा कि भाजपा का विरोध करने वाले जाट नेताओं को किसने हक दिया कि वह जाट समुदाय के लोगों लोकतंत्र में हक का फैसला स्वयं करें। जाट समुदाय के सरपंचों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, नौकरियों में पारदर्शिता, लाकर प्रदेश में  नए आयाम स्थापित किए है आज हरियाणा में एक छत के नीचे लगभग 400 सेवाओं का लाभ मिल रहा है जिस कारण जनता को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किए गए इन कार्यों का कर्ज़ जनता अपने वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी देकर अदा करेगी। इसके साथ ही जाट समाज के सरपंचों ने कहा कि  हल्का स्तर पर भाजपा विधायक विधायक कुलवंत बाजीगर 36 बिरादरी के नेता हैं जो बिना किसी भेदभाव और जाति पाती के गुहला का विकास करवाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं हम विधायक कुलवंत बाजीगर के सार्थक प्रयासों से अपने गांव में भरपूर प्रयास की ओर अग्रसर हैं आज हम विधायक कुलवंत बाजीगर के नेतृत्व में भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इसके साथ ही जाट समुदाय के सरपंचों ने कहा कि हम नायब सैनी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर  समाज के उस जातिवाद के भेदभाव को भी समाप्त करेंगे किसे राजकुमार सैनी ने अपनी ओछी राजनीति के लिए अपनाया था । सरपंचों ने कहा कि कोई भी जाति या धर्म बुरा नहीं होता परंतु राजकुमार सैनी जैसे लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं और समाज में एक गहरी खाई पैदा कर देते हैं। जब इस बारे विधायक कुलवंत बाजीगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज जाट समाज के सरपंचों के साथ उनकी बैठक हुई है जिस में जाट समाज के लोगों ने भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी को खुलकर समर्थन दिया है जिसके लिए वह जाट समाज और सरपंचों के आभारी हैं। इसके साथ ही विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि गुहला चीका में किसी भी प्रकार का जातिवाद का भेदभाव नहीं है जाट समुदाय के सरपंच भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं और उनके सहयोग से लाइफ सैनी गुहला चीका और अन्य आठ हलकों में भारी मतों से जीतकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपना योगदान निभाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!