अपनो को पहचानो खट्टर सरकार, जिस रिटायर्ड IAS को बनाया था राज्य सूचना आयुक्त, वह पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में आज कांग्रेस की सदस्यता करेगा ग्रहण!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपनो को पहचानो खट्टर सरकार, जिस रिटायर्ड IAS को बनाया था राज्य सूचना आयुक्त, वह पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में आज कांग्रेस की सदस्यता करेगा ग्रहण!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/हिसार ;- कभी भजनलाल परिवार के खासमखास रहे हरियाणा के रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश राजनीति में उतरेंगे। वे आज कांग्रेस जॉइन करेंगे। आदमपुर उप चुनाव के चलते वे चौधरी भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। चंद्रप्रकाश पूर्व राज्यसभा सांसद रामजी लाल के भतीजे हैं और 19 अक्टूबर को राज्य सूचना आयुक्त के पद से रिटायर्ड हुए है। चर्चाओं के अनुसार चंद्रप्रकाश का नाम हिसार के आदमपुर उप चुनाव में टिकट के दावेदारों के लिए सुर्खियों में आया था। 14 अक्टूबर को हिसार में जब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे तो चंद्रप्रकाश ने एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात भी की थी। उन्होंने कहा था कि वे रिटायरमेंट के बाद पार्टी में शामिल होंगे।
*खट्टर सरकार ने बनाया था राज्य सूचना आयुक्त*
चंद्रप्रकाश ने अपनी सर्विस एचसीएस से शुरू की। वे पंचकूला में एसडीएम रह चुके है। एचसीएस से प्रमोट होकर वे आईएएस बने और इसके बाद झज्जर, रेवाडी में डीसी भी रहे। वे रोहतक के कमिश्नर के पद से रिटायर्ड हुए। मनोहर लाल सरकार ने कमिशनर के पद से रिटायर होने के बाद उन्हें दिसंबर 2017 में राज्य सूचना आयुक्त बनाया। अब वे राज्य सूचना आयुक्त के पद से रिटायर हो गए है।