दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी को करता था बार-बार चैलेंज,अरविंद के आने से हो गया है ठंडा ;- रामबिलास शर्मा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी को करता था बार-बार चैलेंज,अरविंद के आने से हो गया है ठंडा ;- रामबिलास शर्मा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी :- हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने आज ऐसा एक अजीब सा ब्यान दिया है। शर्मा ने बिजली, पानी और रोज़गार जैसे मुद्दों को घिसे-पिटे मामले क़रार देते हुए दावा किया कि मोदी लहर में हम हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सेना द्वारा लिए गए बदले से गदगद हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा मंगलवार देर शाम बवानीखेड़ा क़स्बे में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि मोदी लहर में भाजपा हरियाणा की दस की दस सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमारे मुद्दे नरेन्द्र मोदी का नाम और मोदी सरकार के काम हैं। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा सैनिकों का प्रदेश है और यहां के लोग उरी व पुलवामा हमले के बाद सेना द्वारा लिए गए बदले से गदगद हैं। उन्होंने कहा कि पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी को बार-बार चैलेंज कर रहा था, लेकिन अरविंद शर्मा के आते ही वो भी ठंडा पड़ गया। विपक्ष द्वारा जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी द्वारा राष्ट्रवाद का राग अलापने के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष है ही नहीं। उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले बिजली पानी और रोज़गार के मुद्दों पर अटपटा बयान देते हुए कहा कि विपक्षी लोग ना तो गांवों में जाते हैं और ना लोगों से मुलाक़ात करते हैं। वो केवल घिसे-पिटे मामले लेकर आवाज़ लगा रहे हैं।