हरियाणा पंजाबी समाज से बन सकता राज्यसभा सदस्य / किस नेता के सिर सजेगा ताज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पंजाबी समाज से बन सकता राज्यसभा सदस्य / किस नेता के सिर सजेगा ताज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- निजी सूत्रों के अनुसार राज्यसभा सांसद के रूप में खाली हो रही रामचंद्र जांगड़ा की सीट पर हरियाणा भाजपा के पंजाबी नेताओं ने हाइकमान तक अपनी दावेदारी पहुँचाने का काम शुरू कर दिया है। पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेताओं की चाहत है यदि प्रदेशाध्यक्ष जाट, मुख्यमंत्री ओबीसी, राज्यसभा सांसद जाट, राज्यसभा सांसद ब्राह्मण है तो अब OBC कोटे से खाली हो रही राज्यसभा सीट पंजाबी समुदाय को मिलनी चाहिए। मनोहरलाल के परम मित्र तथा करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया , मुख्यमंत्री के ओएसडी बी बी भारती, सीएम के राजनैतिक सचिव तरुण भंडारी ,पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा जैसे पंजाबी नेता इसके सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं। क्योंकि 2014 से हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद अभी तक पंजाबी चेहरे में से कोई भी राज्यसभा में नहीं पहुंचा है। ऐसे में सबसे बड़ी दावेदारी पंजाबी समुदाय की ही बनती है। वैसे तो रामबिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़ जैसे बड़े नेता भी राज्यसभा में जाने के इच्छुक हैं। अब देखना यह है कि राज्यसभा में भेजने के लिए भाजपा आलाकमान और हरियाणा सीएम किस नेता को अपना आशीर्वाद देते हैं।

