*विदाई लेने वाले 2025 में राजनीति की पिच पर पूरा वर्ष बुलंदियों पर छाए रहे CM नायब सैनी / अफसरशाही तथा बेलगाम हुए मंत्रियों पर नकेल कसने में रहे नाकामयाब!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*विदाई लेने वाले 2025 में राजनीति की पिच पर पूरा वर्ष बुलंदियों पर छाए रहे CM नायब सैनी / अफसरशाही तथा बेलगाम हुए मंत्रियों पर नकेल कसने में रहे नाकामयाब!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वर्ष 2025 विदाई लेने को पूरी तरह तैयार है। जाते जाते 2025 प्रदेश के नेताओं के लिए कई खट्टी मीठी यादे छोड़ कर जा रहा है। हरियाणा की राजनीति से विदाई लेने वाले वर्ष 2025 में कुछ नेताओं की खूब चली तो कुछ इसी आशा के साथ चलते रहे की अपना समय भी आएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने कुछ बड़े फैसलों व कई इम्तिहानों में कामयाब होने के चलते सियासी पिच पर छाए रहे। सैनी ने सरकार ही नहीं संगठन को भी नई ऊर्जा देने की हर संभव कोशिश की। जहां सीएम सैनी ने केंद्र में अपनी जबरदस्त पैठ बनाई तो वहीं विपक्षी दलों के दिग्गज नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अभय चौटाला व दुष्यंत के द्वारा की गई घेराबंदी की कोशिश को नाकाम किया। IPS वाई पूरण कुमार आत्महत्या जैसे कई संवेदनशील मामलों को सैनी ने बहुत कूटनीतिक तरीके हल किया। नायब सरकार ने पिछले एक साल में अपनी पारदर्शिता, जवाबदेही व गुडगवर्नेस के जरिये जहां लोगों का भरोसा जीता, वहीं स्थानीय निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल करके चुनावी रणनीति का लोहा मनवाया। लेकिन कार्यकर्ताओं के काम न करने वाले अफसर तथा CMO के आदेश न मानने वाले बेलगाम हुए मंत्रियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकामयाब भी रहे नायब सैनी।

