पँचकमल पंचकूला में आज सांय जुटेंगे सभी विधायक तथा नेतागण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पँचकमल पंचकूला में आज सांय जुटेंगे सभी विधायक तथा नेतागण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आज पंचकूला पँचकमल में प्रदेश भाजपा के मंत्री तथा विधायक पंचकूला स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकमल में सभी विधायक व वरिष्ठ कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में दिया गया भाषण देखने के लिए जुटेंगे। लगभग शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकमल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा में भाषण स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा जिसे भाजपा के सभी विधायक देखेंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से सभी को एक संदेश भी भिजवाया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के आरोपों का करार जवाब दिया। एसआईआर के मुद्दे पर दो टूक कहा कि एक भी घुसपैठिया वोट नहीं डाल पाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ डिटेक्ट-डिलीट और डिपोर्ट उनकी सरकार की पॉलिसी है। इस दौरान उन्होंने इतिहास के पन्ने पलटते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह के इस भाषण की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, गृह मंत्री अमित शाह का शानदार भाषण। उन्होंने तथ्यों के साथ देश की चुनावी प्रक्रिया के अलग-अलग पहलुओं की बात की। उन्होंने देश के लोकतंत्र की ताकत पर बात की। साथ ही विपक्ष के झूठ का भी पर्दाफाश किया।
भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त 90 बीएलए-1 (बूथ लेवल एजेंट) के साथ रविवार को सीएम हाउस में बैठक करेगी। बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान सीएम सभी बीएलए को ट्रेनिंग देंगे। दरअसल हरियाणा में इस समय मतदाता सूची का मिलान चल रहा है। उसके बाद एसआईआर होना है। इसके लिए पार्टी बीएलओ को ट्रेनिंग देगी कि कैसे एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय रहना है, ताकि किसी योग्य मतदाता का नाम न कटे और किसी बाहरी का नाम न जुड़े।

