विपक्षी नेता राहुल गांधी और खरगे को पुतिन के डिनर का नहीं मिला न्योता, मोदी सरकार ने कांग्रेस सांसद थरूर को दिया निमंत्रण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विपक्षी नेता राहुल गांधी और खरगे को पुतिन के डिनर का नहीं मिला न्योता, मोदी सरकार ने कांग्रेस सांसद थरूर को दिया निमंत्रण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- कांग्रेस सांसद शशि थरूर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले राष्ट्रपति के बैंक्वेट में आमंत्रित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस खास डिनर के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता नहीं मिला है। हालांकि मोदी सरकार ने शशि थरूर को ‘तोहफा’ देते हुए उन्हें इस डिनर के लिए न्योता भेजा है। इस खबर पर शशि थरूर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वह इस कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।
शशि थरूर ने राष्ट्रपति भवन से न्योता मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह न्योता मिलने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी को न्योता ना मिलने के सवाल पर शशि थरूर ने कहा है कि उन्हें नहीं पता न्योता मिलने का आधार क्या है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “एक समय था जब एक्सटर्नल अफेयर्स कमिटी के चेयरमैन को नियमित तौर पर बुलावा आता था। यह प्रकिया कुछ समय से बंद हो गई थी। लेकिन लगता है यह दोबारा शुरू कर दिया गया है और मुझे न्योता मिला है। मैं जरूर जाऊंगा।”
*राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी*
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि मोदी सरकार में विपक्ष के नेता को विदेशी गणमान्य मेहमानों से मिलने नहीं दिया जाता है। गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि पहले जो भी विदेशी मेहमान आते थे तो उन्हें विपक्ष के नेता से मिलने दिया जाता था। यह परंपरा मोदी सरकार के आने से पहले तक जारी रही है लेकिन अब नहीं मिलने दिया जाता। उनका कहना था कि विपक्ष के नेता का एक अलग दृष्टिकोण होता है और उसे विदेशी गणमान्य अतिथि से मिलने की इजाजत होनी चाहिए लेकिन मोदी सरकार और विदेश मंत्रालय इन मानदंडों का पालन नहीं करते हैं। अब राष्ट्रपति के बैंक्वेट के लिए राहुल गांधी और खरगे को न्योता ना भेज कर शशि थरूर को बुलावा भेजा गया है जिससे राजनीतिक हलकों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
*डिनर में शामिल होंगे 150 से ज्यादा मेहमान*
इस बीच शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में एक शानदार स्टेट डिनर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। राजनीति, बिजनेस और संस्कृति समेत अलग-अलग जगत की जानी-मानी हस्तियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। डिनर में 150 से ज़्यादा मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। स्टेट डिनर के मेन्यू की बात करें तो यहां भारतीय और रूसी खाने का मिश्रण होने की उम्मीद है। इसमें कश्मीरी वजवान और रूसी बोर्स्ट जैसे व्यंजन शामिल होंगे।
*विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देते, राहुल गांधी के आरोपों पर क्या बोले शशि थरूर*
जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम में एक जॉइंट मिलिट्री बैंड भारत और रूस दोनों के पॉपुलर गाने बजाएगा। वहीं इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स के संगीतकारों से बना ट्राई-सर्विसेज बैंड, “सारे जहां से अच्छा” और “कदम कदम बढ़ाए जा” जैसे देशभक्ति गीतों का एक मेडले भी पेश करेगा।

