*सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में रेवाड़ी MLA लक्ष्मण यादव का दावा / बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिलेगी हार तथा मोदी के नेतृत्व में बनेगी NDA की सरकार*
*रेवाड़ी MLA लक्ष्मण यादव व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में रेवाड़ी MLA लक्ष्मण यादव का दावा / बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिलेगी हार तथा मोदी के नेतृत्व में बनेगी NDA की सरकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- रेवाड़ी से MLA लक्ष्मण यादव ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में कहा राहुल गांधी का दिमागी सन्तुलन ठीक नही है। गांधी हर किसी को शक की नजर से देखता है औऱ उसकी नजर में सभी चोर है। उन्होंने कहा वह ऐसा शख्स है जो सेना मामले में नेगटिव सोच रखता है। उन्होंने कहा राहुल का वोट चोरी अभियान पूरी तरह फैल हो चुका है। उन्होंने कहा वह कभी PM को चोर कहता है तो कभी चुनाव आयोग को चोर कहता है। MLA लक्ष्मण ने एक सवाल के जवाब में दावा किया कि बिहार में महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ेगा और मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी।

