ED ने हुडा रिफंड घोटाला मामले में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में 18 ठिकानों पर की छापेमारी कार्रवाई*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ED ने हुडा रिफंड घोटाला मामले में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में 18 ठिकानों पर की छापेमारी कार्रवाई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ED ने पूर्व हुडा डिपार्टमेंट यानी कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रिफंड घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में उत्तर भारत के राज्यों में कई स्थानों पर छापेमरी की है। यह छापेमारी मोहाली, पंचकुला, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 18 स्थानों पर की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामले से संबंधित है, जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के भीतर 70 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी रिफंड योजना पर केंद्रित है। हुडा को अब हरियाणा शाहकारी विकास प्राधिकरण कहा जाता है। हुडा के कम से कम छह अधिकारियों की भूमिका ईडी की जांच के दायरे में है।
आपको बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को पहले HUDA के नाम से जाना जाता था। गौरतलब है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) गुरुग्राम और फरीदाबाद में निर्माण सामग्री की खरीद में कथित रूप से करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है।