*लॉ भवन चंडीगढ़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में आज पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट की जस्टिस कीर्ति सिंह ने नव नामांकित एडवोकेट मुस्कान ओबराय को दिया अधिवक्ता प्रमाण पत्र*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*लॉ भवन चंडीगढ़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में आज पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट की जस्टिस कीर्ति सिंह ने नव नामांकित एडवोकेट मुस्कान ओबराय को दिया अधिवक्ता प्रमाण पत्र / इस अवसर पर बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश गुप्ता, मानंद सचिव सुरिंदर दत्त शर्मा तथा लॉ भवन कार्यालय के अतिरिक्त सचिव मलकियत विशेष रूप से रहे उपस्थित*

