करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

कांग्रेस के पर्यवेक्षक देसाई ने कहा, कांग्रेस “कैडर से लीडर” की प्रक्रिया पर करती है काम/ बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी/भाजपा में गुटबाजी की “प्रक्स्टा”/बीजेपी में दो लोग लेते हैं फैंसला, कहां-कौन बनेगा सीएम/भाजपा में तानाशाही हावी!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस के पर्यवेक्षक देसाई ने कहा, कांग्रेस “कैडर से लीडर” की प्रक्रिया पर करती है काम/ बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी/भाजपा में गुटबाजी की “प्रक्स्टा”/बीजेपी में दो लोग लेते हैं फैंसला, कहां-कौन बनेगा सीएम/भाजपा में तानाशाही हावी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस पर परिवारवाद औऱ ड्रॉइंग रूम की राजनीति के जो गम्भीर आरोप लगते थे। उन आरोपो को झूठा सबित करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। राहुल गांधी का स्पष्ठ संदेश है कि कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन करने वाले नेताओं को कम भूमि से जुड़े नेताओं को प्रथमिकता दी जाएगी। इस अभियान को लेकर गत दिवस पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिशा-निर्देशों के तहत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक लालजी देसाई पहुंचे थे। यहां उन्होंने पंचकूला में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की और एक-एक कर सभी से बैठक कर सुझाव लिए. गौरतलब है कि प्रदेश में जिलाध्यक्षकों के चयन के बाद 5 नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे और फिर प्रदेशाध्यक्ष का चयन होगा। प्रदेश कांग्रेस संगठन सृजन के पर्यवेक्षक लालजी देसाई ने कहा कि उन्होंने बताया कि 4 जून को राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के दौरान सभी 22 जिलों के एआईसीसी ऑब्जर्वर और पीसीसी ऑब्जर्वर की बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में निर्देश दिया गया था कि संगठन सृजन अभियान की प्रक्रिया किस प्रकार चलेगी। इसकी शुरुआत सबसे पहले गुजरात से हुई थी और वहां एक महीने तक कांग्रेस के सभी नेताओं से मुलाकात की गई। अब हरियाणा में सभी जगह एआईसीसी के पर्यवेक्षक हर जिले में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं। वे ग्रुप मीटिंग और व्यक्तिगत मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरे भारत में अपनाई जा रही है। पहले कांग्रेस के जिला अध्यक्षों का चयन प्रदेश स्तर पर हाईकमान के साथ बैठक में होता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया नीचे से ऊपर तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा के बाद पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है तो पार्टी के अंदर की डेमोक्रेसी को भी मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि हम “कैडर से लीडर” की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं. अब राजनीति में शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के काम को प्राथमिकता दी जा रही है. जिन कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी दी गई थी। उनसे पूछा जा रहा है कि उन्होंने कैसे उस जिम्मेदारी को निभाया। उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के दिल की बात सुन रहे हैं और सभी चार पर्यवेक्षक उनकी बातें ध्यान से सुन रहे हैं। अगर कोई अकेले में बात करना चाहता है, तो वह भी संभव है। हम कार्यकर्ताओं की बात ऊपर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी और नेहरू की विचारधारा पर चलती है, हमारे यहां संघ जैसी सोच नहीं है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संघ में नागपुर से एक नाम आता है और सबको उस पर मुहर लगानी होती है. लेकिन कांग्रेस में यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक है और सभी कार्यकर्ता इसे पसंद कर रहे हैं।
*जहां राजनीति होती है, वहां गुटबाजी ना हो, यह संभव नहीं*
उन्होंने कहा कि जिन्हें पार्टी ने ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी है, वे पूरी निष्ठा से इसे निभा रहे हैं. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां राजनीति होती है, वहां गुटबाजी ना हो, यह संभव नहीं है. लेकिन बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी है और भाजपा गुटबाजी की “प्रक्स्टा” (प्रवृत्ति) है. उन्होंने कहा कि भाजपा में दो लोग तय करते हैं कि कहां-कौन मुख्यमंत्री बनेगा. यह चुना हुआ जनप्रतिनिधि नहीं होता और भाजपा में तानाशाही चल रही है। हरियाणा में जिला अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि वे फिर आएंगे और तीन चरणों में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. यह पूरी प्रक्रिया ज़मीनी स्तर तक ले जाई जाएगी और इसके समाप्त होने के 45 दिन के भीतर हर जिले का अध्यक्ष सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर क्या बोले
प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जो मेरिट में श्रेष्ठ होगा, कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतेगा, ऐसे पाँच नामों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी और उन्हीं में से एक को जिला अध्यक्ष के रूप में चयनित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!