उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी/ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भी डाला वोट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी/ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भी डाला वोट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- आज देश के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला। विपक्ष के नेता भी मतदान करने पहु्ंच रहे हैं। आज ही शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव में सीधी टक्कर एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है। एनडीए ने किसी भी चूक से बचने के लिए इस बार ‘मैन टू मैन मार्किंग’ की रणनीति बनाई है। इसके तहत सांसदों को अलग-अलग समूहों में बांट दिया गया है और किसी एक को प्रभारी बना दिया गया है। संख्याबल की बात करें तो एनडीए का ही पलड़ा भारी नजर आता है।
9 Sept 2025, 12:11:38 PM IST
Vice President Election Live: : निर्मला सीतारमण, बांसुरी स्वराज ने किया मतदान
Vice President Election Live: द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी, रवनीत सिंह बिट्टू ने भी मतदान कर दिया है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वोट डाल दिया है। इसके अलावा सांसद बांसुरी स्वराज, रामवीर बिधूड़ी, मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और सांसद कमलजीत सहरावत ने भी मतदान कर दिया है।
9 Sept 2025, 11:43:02 AM IST
Vice President Election Live: : शशि थरूर ने किया मतदान
Vice President Election Live: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मतदान कर दिया है। उन्होंने सुबह ही कहा था कि सबको पता है, संख्या किसके पास है। उनका इशारा एनडीए की जीत की ओर था।
9 Sept 2025, 11:36:52 AM IST
Vice President Election Live: : नितिन गडकरी जी किशन रेड्डी, रवनीत बिट्टू ने किया मतदान
Vice President Election Live:कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी, रवनीत सिंह बिट्टू ने मतदान किया।
9 Sept 2025, 11:28:34 AM IST
Vice President Election Live: : YSRCP के समर्थन से बढ़ेगा एनडीए का आंकड़ा
Vice President Election Live: : लोकसभा के 542 सांसदों में से एडीए के पास 293 की संख्या है। इसमें अकेले बीजेपी के 240 सांसद हैं। इसके अलावा टीडीपी, जेडीयू के पास 16 और 12 सांसद हैं। शिवसेना के पास सात और लोजपा के पास पांच सांसद हैं। ऐसे में ये 293 वोट एनडीए के ही हैं। वहीं अब वाईएसआरसीपी ने भी समर्थन का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा में एनडीए के 125 सांसद हैं। इसमें अकेले भाजपा के 102 सांसद हैं। वहीं वाईएसआर कांग्रेस के सात सांसदों को मिलाकर एनडीए के पक्ष में 132 सांसद हो जाते हैं। विपक्षी गठबंधन के पास 85 ही सांसद हैं। कुल मिलाकर एनडीए के पक्ष में 434 वोट पड़ने की उम्मीद है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन को 320 हासिल हो सकते हैं।
9 Sept 2025, 11:05:18 AM IST
Vice President Election Live: खरगे, प्रियंका, सोनिया और राहुल गांधी ने भी डाला वोट
Vice President Election Live: मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी अपना वोट डाल दिया है।
9 Sept 2025, 11:02:18 AM IST
Vice President Election Live: विपक्ष के साथ असदुद्दीन ओवैसी
Vice President Election Live: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम ने चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है। उप राष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु की एक प्रमुख ओबीसी जाति गौंडर से आते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले हैं। राधाकृष्णन को 2023 में झारखंड का राज्यपाल बनाया गया था और फिर जुलाई 2024 में उन्हें महाराष्ट्र स्थानांतरित कर दिया गया था।
अपने पूर्ववर्ती धनखड़ के विपरीत, राधाकृष्णन ने राज्यपाल के रूप में विवादास्पद राजनीतिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से काफी हद तक परहेज किया है।
9 Sept 2025, 10:26:48 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: बहुमत के लिए 391 वोटों की जरूरत
Uprashtrapati Chunav Live: इस चुनाव में बहुमत के लिए 391 वोटों की जरूरत है। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।
9 Sept 2025, 10:21:16 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: क्या बोले सपा सांसद राजीव राय
Uprashtrapati Chunav Live: सपा सांसद राजीव राय ने कहा कि एनडीए के लोगों को भी संविधान को बचाने के लिए वोट करना चाहिए। उन्हें भी इस तरह से वोट करना चाहिए कि इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी जीते।
9 Sept 2025, 10:12:59 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: पीयूष गोयल ने किया मतदान
Uprashtrapati Chunav Live: पीयूष गोयल ने भी मतदान कर दिया है। वहीं मतदान के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी मौजूद थे।
9 Sept 2025, 10:11:08 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: चुनाव ही नहीं, शक्तिप्रदर्शन भी
Uprashtrapati Chunav Live: इंडिया गठबंधन के सांसद भी वोटिंग करने पहुंचने लगे हैं। बता दें कि यह चुनाव केवल उपराष्ट्रपति चुनाव ही नहीं बल्कि शक्तिप्रदर्शन का मौका भी है। इसीलिए विपक्ष ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। विपक्ष को अब भी उम्मीद है कि क्रॉस वोटिंग से उसके पास अतिरिक्त वोट आएंगे। वहीं एनडीए का दावा है कि उनके सामने इंडिया ब्लॉक टक्कर में ही नहीं है।
9 Sept 2025, 10:07:13 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाद रक्षा मंत्री ने डाला वोट
Uprashtrapati Chunav Live: पीएम मोदी की वोटिंग के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला है। इसी बीच अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी का नियम है, पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो। उन्होंने कहा कि जीत का नंबर विपक्ष के पक्ष में आने वाला है।
9 Sept 2025, 10:03:04 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: सीपी राधाकृष्णन के पोलिंग एजेंट
Uprashtrapati Chunav Live: सीपी राधाकृष्णन ने टीडीपी के राम मोहन नायडू और जेडीयू के संजय कुमार झा को अपना पोलिंग एजेंट बनाया है। उनका मुकाबला बी सुदर्शन रेड्डी से है। वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह वोटिंग शाम के 5 बजे तक चलेगी। एनडीए के पास 425 के आसपास सांसद हैं। वहीं विपक्ष के पक्ष में लगभग 342 सांसद हैं।
9 Sept 2025, 10:00:49 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Uprashtrapati Chunav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में वह अपना वोट डालेंगे। किरण रिजिजू भी पोलिंग एजेंट हैं।
9 Sept 2025, 09:46:42 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: शिरोमणि अकाली दल ने बताई चुनाव के बहिष्कार की वजह
Uprashtrapati Chunav Live: शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि पंजाब और पंजाबी हमेशा ही देश के साथ खड़ रहे हैं। लेकिन आज जब पंजाब बड़ी त्रासदी का सामना कर रहा है। राज्य का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ का शिकार है। यह केवल पंजाब सरकार की लापरवाही का नतीजा है। केंद्र और कोई राज्य भी मदद के लिए सामने नहीं आया है। गुरु साहिब की प्रेरणा से युवा इस संकट का जमकर मुकाबला कर रहे हैं। पंजाब के लोग केंद्र सरकार से खुश नहीं हैं। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
9 Sept 2025, 09:41:51 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: आरएलपी सांसद बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखऱ से मिले बी सुदर्शन रेड्डी
Uprashtrapati Chunav Live: चुनाव से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने आरएलपी सांसद बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर से मुलाकात की है। रेड्डी ने बेनावाल को धन्यवाद दिया है और कहा कि उन्होंने समर्थन का वादा किया है। वहीं उन्होंने चंद्रशेखऱ से भी समर्थन की मांग की।
9 Sept 2025, 09:25:36 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: मंत्रियों के घर पर पहुंचने लगे सांसद
Uprashtrapati Chunav Live: फिलहाल संख्याबल पर नजर डालें तो एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में लोकसभा में 304 और राज्यसभा में 141 सांसद हैं। इसी बीच सांसद मंत्रियों के आवास पर पहुंचने लगे हैं। किसी भी तरह से क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिए बीजेपी ने यह रणनीति बनाई है। कुछ मंत्रियों के नेतृ्त्व में बाकी के सांसद मतदान करेंगे।
9 Sept 2025, 09:19:19 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: पहले खरगे और फिर राहुल गांधी डालेंगे वोट
Uprashtrapati Chunav Live: जानकारी के मुताबिक 10 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालेंगे। इसके बाद कांग्रेंस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनके बाद राहुल गांधी वोट डालेंगे। चुनाव में राम मोहन नायडू और श्रीकांत शिंदे को पोलिंग एजेंट बनाया जाएगा।
9 Sept 2025, 09:15:50 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: वोट बर्बाद ना हों, कांग्रेस की हिदायत
Uprashtrapati Chunav Live: चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को विपक्ष के सांसदों ने एकजुटकता प्रकट करते हुए बैठक की थी और ‘मॉक’ (प्रतीकात्मक) मतदान में हिस्सा लिया था ताकि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो। विपक्षी सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका वोट बर्बाद न हो, क्योंकि पिछली बार कुछ वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे।
9 Sept 2025, 08:56:13 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा नहीं करेंगे मतदान
Uprashtrapati Chunav Live: निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग ना करने का फैसला किया है। खालसा ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ दोहरा रवैया अपना रही है। इतनी भीषण बाढ़ के बावूजद अब तक किसी राहत फंड का ऐलान नहीं किया गया है।
9 Sept 2025, 08:45:15 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: शशि थरूर बोले, वोट डालेंगे लेकिन पता है संख्या किधर ज्यादा है
Uprashtrapati Chunav Live: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि सभी सांसदों को वोट डालना है लेकिन एनडीए और विपक्ष के बीच संख्या का अंतर काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि संख्याबल किधर है। शशि थरूर ने इशारा कर दिया है कि इस चुनाव में जीत एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की होने वाली है।
9 Sept 2025, 08:20:01 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: शाम को 6 बजे से मतगणना
Uprashtrapati Chunav Live: 10 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा और इसके बाद 6 बजे से वोटों की गिनती होगी। एनडीए जीत का मर्जिन 112 से बढ़ाकर 125 तक करने का प्रयास करेगी। फिलहाल एनडीए के पास जीत का अच्छा मार्जिन है।
9 Sept 2025, 08:15:54 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: मंदिर पहुंचे सीपी राधाकृष्णन
Uprashtrapati Chunav Live: चुनाव से पहले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन लोधी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करेंगे।
9 Sept 2025, 08:07:34 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: इंडिया ब्लॉक को क्रॉस वोटिंग से उम्मीद?
Uprashtrapati Chunav Live: उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक को क्रॉस वोटिंग से उम्मीदें हैं। हालांकि एनडीए ने काफी मजबूत रणनीति बनाई है। उपराष्ट्रपति चुनाव में विप लागू नहीं होता है। इसमें दल-बदल कानून भी प्रभावी नहीं होते हैं। सांसदों को स्वतंत्र रूप से वोटिंग करने की छूट है। ऐसे में विपक्ष को क्लॉस वोटिंग से उम्मीदें हैं।
9 Sept 2025, 07:28:52 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: विपक्ष के उम्मीदवार पर क्यों बरसी बीजेपी?
Uprashtrapati Chunav Live: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी पर निशाना साधा कि उन्होंने चारा घोटाले के दोषी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में श्री रेड्डी और श्री लालू की मुलाकात को एक ‘पाखंड’ करार दिया और कहा कि श्री रेड्डी को ‘राष्ट्र की आत्मा’ को बचाने के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है। उसमें भी तब जब राजद नेता एक मामले में दोषी हैं और 09 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदाता भी नहीं हैं।
9 Sept 2025, 06:46:24 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: BRS और बीजेडी नहीं लेंगी भाग?
Uprashtrapati Chunav Live: दोनों सदनों में संख्या बल और राजनीतिक समीकरण को देखते हुए राजग के पास जीत के लिए पर्याप्त समर्थन है। बीजद और बीआरएस के मतदान में भाग न लेने की घोषणा के बाद किसी उम्मीदवार को जीत के लिए 386 मतों की जरूरत होगी। लोकसभा में राजग घटक दलों के 293 और राज्यसभा में 134 सदस्य हैं। इसके अलावा सत्तारूढ गठबंधन को वाईआरएस कांग्रेस के लोक सभा के चार और राज्य सभा के सात सदस्याें का समर्थन मिल गया है।
9 Sept 2025, 06:33:24 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: कौन करता है मतदान?
Uprashtrapati Chunav Live: उप राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सभी सांसद मतदान करते हैं। लोकसभा की कुल सदस्य संख्या 543 हैं। इनमें एक सीट खाली है जबकि 245 सदस्यी राज्य सभा में छह सीटें रिक्त हैं। इस तरह इस चुनाव में कल लोक सभा के 542 और राजय सभा के 239 सदस्य वोट दे सकते हैं। विधान के अनुसार प्रत्येक मतदाता के वोट का मूल्य एक है। इनमें कोई मतदता वरीयता क्रम के साथ दोनों प्रत्याशियों को वोट दे सकता है। ऐसा मतदाता दूसरे मतदाता के नाम के समक्ष वरीयता क्रम दर्ज नहीं करता है तो भी उसका मतपत्र अवैध नहीं होगा लेकिन प्रथम वरीयता का उसका वोट ही गिना जाएगा।
9 Sept 2025, 06:31:59 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: एनडीए का संख्याबल मजबूत
Uprashtrapati Chunav Live: संख्या बल और राजनीतिक गणित को देखते हुए श्री राधाकृष्णन का उप राष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय है। उपराष्ट्रपति पद के लिए इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयार निर्वाक मंडल (मतदाता सूची) में लोकसभा के 542 वर्तमान सदस्य और राज्य सभा के 239 सदस्य वोट कर सकेंगे। इस तरह निर्वाचन मंडल में कुल 781 सदस्य हैं । इस तरह किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 391 वोटों की आवश्यकता होगी।
9 Sept 2025, 06:32:01 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: एनडी ने अपनाई नई रणनीति
Uprashtrapati Chunav Live: उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपने सांसदों अलग – अलग समूह में बांटा है और इनकी जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्रियों को सौंपी है। ये समूह सुबह नाश्ते के लिए मिलेंगे और फिर एक साथ संसद के लिए लगभग सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच प्रस्थान करेंगे l केन्द्रीय मंत्रियों को इन समूहों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उत्तर प्रदेश के सभी सांसद वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर जुटेंगे। उत्तर भारतीय राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब-हरियाणा और हिमाचल-उत्तराखंड के सांसद उर्जा मंत्री मनोहर लाल के आवास पर जुटेंगे। वन मंत्री भूपेन्द्र यादव के आवास पर महाराष्ट्र के सांसद एवं शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों की कमान संभालेंगे। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर बिहार और झारखंड के राजग सांसद और दक्षिण भारत के सांसद प्रल्हाद जोशी के आवास पर जुटेंगे। राजस्थान के सांसद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के आवास पर एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के आवास पर जुटेंगे । बंगाल और ओडिशा के सांसद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर जुटेंगे जबकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के आवास पर पूर्वोत्तर के सांसद एकजुट होंगे ।
9 Sept 2025, 06:30:00 AM IST
Uprashtrapati Chunav Live: सुबह 10 बजे से मतदान
Uprashtrapati Chunav Live: सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक संसद भवन के ही कमरा संख्या एफ- 101 में मतदान करवाया जाएगा। सीपी राधाकृष्णन के पास प्रशासनिक अनुभव है तो वहीं बी सुरदर्शन रेड्डी न्यायिक क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में यह मुकाबला और भी रोचक होगा।

