चंडीगढ़हरियाणा

नायब सरकार ने अफसरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए 19 आईएएस तथा एचसीएस अधिकारी के तबादले व नियुक्ति के आदेश किए जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नायब सरकार ने अफसरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए 19 आईएएस तथा एचसीएस अधिकारी के तबादले व नियुक्ति के आदेश किए जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने शनिवार शाम अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया। राज्य के 19 आईएएस, एक एचसीएस व एक आईआरएस अधिकारी के तबादले व नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। तीन जिलों में नए उपायुक्त की नियुक्ति की गई है। एचसीएस से आईएएस बने डॉ. मुनीश नागपाल को चरखी दादरी, सतपाल शर्मा को पंचकूला, डॉ. विवेक भारती को फतेहाबाद का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। शर्मा को मनसा देवी श्राइन बोर्ड का मुख्य प्रशासक भी नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल से महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यभार लेकर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास पहले से ही स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार है। वहीं, आईएएस डा. राजा शेखर वुंडरू को परिवहन विभाग को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जी. अनुपमा को वर्तमान कार्यभार के साथ नागरिक सूचना संसाधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता, पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति का प्रभार था। टीएल सत्यप्रकाश को खान एवं भूविज्ञान विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव, फूल चंद मीना को मानव संसाधन विभाग का आयुक्त एवं सचिव, राजीव रतन को मौजूदा कार्यभार के साथ रोहतक मंडल के आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हरियाणा के महानिदेशक व करनाल मंडल के आयुक्त का कार्यभार है। वहीं, आईएएस यश गर्ग को मौजूदा कार्यभार के साथ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का महानिदेशक व सचिव व लघु व मध्यम उद्यम वणिज्य का महानिदेशक नियुक्त किया है। उनके पास राज्य औद्योगिक एवं अवसरंचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक का पद है। आईआरएस विवेक अग्रवाल को सामान्य कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। आईएएस धमेंद्र सिंह को एचएसवीपी हेडक्वार्टर पंचकूला का प्रशासक, आईएएस मनदीप कौर को मानव संसाधन का निदेशक व सचिव, मुनीश शर्मा को भिवानी शिक्षा बोर्ड का सचिव, मोनिका गुप्ता को एचएसवीपी पंचकूला का प्रशासक व अर्बन एस्टेट पंचकूला का अतिरिक्त निदेशक, आईएएस प्रशांत पंवार को हरियाणा परिवार पहचान का सीईओ नियुक्त किया गया है। आईएएस महेंद्रपाल को उद्योग व वाणिज्य का विशेश सचिव, खान एवं भू विज्ञान का अतिरिक्त निदेशक, हरियाणा अनुसूचित जाति का सचिव, सहकारी समितियां का रजिस्ट्रार, सुशील कुमार को हिसार एचएसवीपी का एडमिनिस्ट्रेटर व अर्बन एस्टेट हिसार का अतिरिक्त निदेशक, आईएएस महाबीर प्रसाद को यमुनानगर नगर निगम का आयुक्त व जिला नगर आयुक्त, दीपक बाबूलाल को भिवानी नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी भिवानी व अतिरिक्त उपायुक्त चरखी दादरी व एचसीएस कपिल कुमार को कैथल का जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!