Saturday, October 11, 2025
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपानीपतहरियाणा

रूला गया हमेशा हंसाने वाला’ पंजाबी एक्टर जसविंद्र भल्ला /भल्ला के घर पर पहुंचे गिप्पी ग्रेवाल सहित अनेको कलाकार/ पूर्व मंत्री ने भी जताया दुख*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रूला गया हमेशा हंसाने वाला’ पंजाबी एक्टर जसविंद्र भल्ला /भल्ला के घर पर पहुंचे गिप्पी ग्रेवाल सहित अनेको कलाकार/ पूर्व मंत्री ने भी जताया दुख*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोहाली ;- पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन व अभिनेता जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। जसविंदर भल्ला (65 साल) बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। भल्ला परिवार के साथ मोहाली में रहते थे। उनके निधन के बाद पॉलीवुड इंडस्ट्री की हस्तियां शोक जताने उनके घर मोहाली पहुंच रही हैं। इसके अलावा राजनीतिक दलों ने भी जसविंदर भल्ला के देहांत पर दुख साझा करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। जसविंदर भल्ला के निधन पर मोहाली स्थित उनके घर पर कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला लगा हुआ है। पंजाब सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, प्रीत हरपाल समेत अन्य कलाकार भल्ला के परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए पहुंचे हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, दीपक बाली, राइटर व एक्टर नरेश कथूरिया, करमजीत अनमोल और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी भल्ला के घर पर परिवार के साथ दुख जताने पहुंचे हैं। भल्ला के निधन पर सभी का यही कहना है कि दुनिया को हंसाने वाला आज रूला गया। इनके अलावा उनके करीबी दोस्त बाल मुकुंद शर्मा ने कहा कि जसविंदर भल्ला के जाने का नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता। हमारा 40 साल पुराना रिश्ता था। भल्ला मुझे भाई कहते थे। कॉमेडियन पम्मी ने कहा कि दिल और शुगर की बीमारी के कारण उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। उनका जाना पंजाबी इंडस्ट्री के लिए कभी पूरी न होने वाली कमी है। पंजाब कांग्रेस ने भी शोक संदेश जारी कर कहा कि भल्ला अपनी कला के माध्यम से लंबे समय तक लोगों के जीवन में हंसी बिखेरते रहे। वे सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि जसविंदर भल्ला की कॉमेडी आत्मा पर असर करती है। उनके जैसे कलाकार बहुत कम होते हैं। उनका जाना पूरे पंजाब के लिए बड़ा सदमा है। राष्ट्रीय खोज तथा भारतीय न्यूज के एडिटर राणा ओबराय सहित पूरा मीडिया संस्थान जसविंदर भल्ला को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
मेरे फिल्मी परदे का ‘बापू’ आज *हमें छोड़कर चला गया- बीनु ढिल्लों*
पंजाबी एक्टर व कॉमेडियन बीनु ढिल्लों ने कहा कि आज मैंने सिर्फ एक बड़े कलाकार को ही नहीं, बल्कि प्यारे दोस्त, बड़े भाई और एक मार्गदर्शक को खो दिया है। मेरे फिल्मी परदे का ‘बापू’ भी आज हमें छोड़कर चला गया। जसविंदर भल्ला जी ने हमें केवल हंसाया ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्चाइयां हंसते-हंसते जीना भी सिखाया। सेट्स पर बिताई गई उनकी बातें, उनकी खिलखिलाती मुस्कान और प्यार भरी झिड़कियां हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगी। आज हंसी आंसुओं में बदल गई है, लेकिन भल्ला साहब की यादें हमारे दिलों से कभी मिट नहीं सकतीं। वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और हमें यह बड़ा नुकसान सहने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!