हरियाणा में मानसून पकड़ेगा तेज गति /कई जिलों में रुक-रुक कर होगी बारिश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में मानसून पकड़ेगा तेज गति /कई जिलों में रुक-रुक कर होगी बारिश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद ;- फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और चुभती धूप से फिलहाल राहत मिल गई है. बीती रात से गुरुग्राम – फरीदाबाद समेत हरियाणा के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. इस बारिश ने तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट ला दी है. जहां पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब यह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. साथ ही 25 से 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज यानी 29 जुलाई को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी. जबकि कुछ इलाकों में तेज बारिश होने का भी अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि 3 अगस्त तक हरियाणा में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और फिलहाल गर्मी लौटने के आसार नहीं हैं.
हरियाणा में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को अंबाला, रोहतक, पानीपत, भिवानी, जींद, यमुनानगर, चरखी दादरी और पंचकूला में बारिश दर्ज की गई. शाम को कैथल और कुरुक्षेत्र में भी बरसात हुई जबकि गुरुग्राम, झज्जर, करनाल और फतेहाबाद में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. झज्जर के बहादुरगढ़ और बेरी, रोहतक शहर, सांपला, सोनीपत, खरखौदा, गन्नौर और गोहाना में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

