*हरियाणा के 27 HCS से IAS बनने वाले अधिकारियों के भाग्य का आज यूपीएससी में होगा फैंसला / DPC में जाएंगे हरियाणा मुख्य सचिव सहित तीन IAS अधिकारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के 27 HCS से IAS बनने वाले अधिकारियों के भाग्य का आज यूपीएससी में होगा फैंसला / DPC में जाएंगे हरियाणा मुख्य सचिव सहित तीन IAS अधिकारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के 27 एचसीएस अफसरों को बतौर आईएएस में पदोन्नति का तोहफा आज मिल सकता है, इस पर विचार करने के लिए यूपीएससी ने 14 को बैठक बुलाई है। हरियाणा से मुख्य सचिव और अन्य आईएएस अफसर 14 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें 27 HCS अफसरों की पदोन्नति का मामला लंबे समय से लटका हुआ है।
