करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सांसद सुरजेवाला जल विवाद को लेकर में केंद्र पर गुर्राय / कहा बीबीएमबी के कहने के बावजूद भी केंद्र ने क्यों नही सीआरपीएफ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद सुरजेवाला जल विवाद को लेकर में केंद्र पर गुर्राय / कहा बीबीएमबी के कहने के बावजूद भी केंद्र ने क्यों नही सीआरपीएफ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पानी के मुद्दे पर कत्ल तक होने की बात कर दी, क्या यह संवैधानिक है।
उन्होंने सवाल किया क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा के हक का पानी क्यों नहीं दिलवा रहे हैं। क्या पंजाब पुलिस डैम पर कब्जा और पंजाब सरकार रेगुलेटर गेट पर ताला लगा सकती है। नरेंद्र मोदी सरकार पंजाब सरकार को कुछ नहीं कह रही है, क्यों बार बार हरियाणा सरकार की तरफ से निवेदन किया जा रहा है। बीबीएमबी के चेयरमैन के लिखने के बावजूद गृह मंत्री अमित शाह सीआईएसएफ क्यों नहीं लगा रहे हैं। हर केंद्रीय परियोजना पर केंद्रीय बल की तैनाती की जाती है, जिसके लिए पिछले 7 महीने से सीआईएसएफ लगाने की चर्चा चल रही थी। अब पंजाब सरकार ने पुलिस की तैनाती कर दी तो बीबीएमबी के चेयरमैन ने केंद्रीय सेना बल लगाने की मांग की है। ताकि पंजाब सरकार की तरफ कोई दादागिरी न कर सके।
इस दाैरान सुरजेवाला ने गंभीर आरोप लगाया कि पंजाब में डूबते हुए मान सरकार को भाजपा सहारा दे रही है। भाजपा को मालूम है कि पंजाब की जनता ने भगवंत मान की सरकार को नकार दिया है। इससे साफ होता है कि पंजाब में कांग्रेस आ रही है। बस कांग्रेस को रोकने के भाजपा ने बखेड़ा खड़ा किया है। भाजपा सरकार भगवंत मान को हीरो बना रही है। भगवंत मान को भाजपा में लेकर आने की तैयारी के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि ये उनका अपना निर्णय होगा। इस पर कोई टिप्पणी नहीं है। सीएम सैनी के बयान कि सुरजेवाला सुबह उठकर ट्वीट कर देते हैं पर सुरजेवाला ने कहा कि वे छोटे भाई हैं, उन्हें सुबह उठकर सुरजेवाला को गली देने की आदत है। मैं तो कहूंगा कि इतनी मेहनत सरकार की जनता पर करें तो बेहतर होगा। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार अगर डैम नहीं चला पा रही तो हमें दे दें। हम डैम भी चला लेंगे और सभी राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से पानी का वितरण कर देंगे। डैम में पानी की कमी नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाना महज एक औपचारिकता होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!