मंत्रियो, एमएलए तथा नेताओं के नजदीकी बन सकते हैं पानीपत के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मंत्रियो, एमएलए तथा नेताओं के नजदीकी बन सकते हैं पानीपत के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- मेयर चुनाव के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाने को जिला प्रशासन लगा हुआ है। माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में पानीपत नगर निगम को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे। अब सवाल यह उठता है कि किस किस पार्षद की सीनियर डिप्टी मेंयर और डिप्टी मेयर बनने की लॉटरी लगेगी। जनता में आवाज आ रही है की पानीपत जिले से दो मंत्री हैं कृष्णलाल पवार और दूसरा महिपाल ढांडा। उन दोनों के ही नजदीकी नगर पार्षद बने हुए है।
तीसरे पूर्व सांसद संजय भाटिया का नजदीकी रिश्तेदार भी पार्षद बना हुआ है। सवाल उठता है क्या इन तीनों नेताओं के नज़दीकी पार्षदो में से ही कोई सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनेगा। पार्षद अशोक कटारिया के पंचायत मंत्री कृष्ण पवार के साथ नजदीकी परिवारिक सम्बंध है। इसी तरह संजीव दहिया के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के साथ नजदीकियां है। तरुण गांधी भी पूर्व सांसद सजंय भाटिया के नजदीकी रिश्तेदार है। महिपाल ढांडा, कृष्ण पवार संजय भाटिया अपने सगे सम्बन्धी पार्षदो को सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर बनाने में पूरा जोर लगाएंगे। पार्षद अनिल मदान भी सीनियर डिप्टी मेयर बनने की इच्छा रखते हैं। वह शहर के सामाजिक कार्यकर्ता है। स्थानीय लोग अनिल मदान को पसंद भी करते हैं। क्या बीजेपी पार्टी अनिल मदान की शराफत को देखते हुए उन्हें सीनियर डिप्टी अथवा डिप्टी मेयर बनाएगी। यह तो भविष्य के गर्भ में है कि कौन कौन बनेगा। लेकिन यदि भाजपा पार्टी पानीपत जिला में अपनी साख बचाना चाहती है तो रिश्तेदारी भाईचारे को त्याग कर लोगों की पसंद के ईमानदार नेता को सीनियर डिप्टी मेयर और मेयर के पद पर बिठाना चाहिए।

