करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा की नायब सरकार में विधायकों औऱ भाजपा कार्यकर्ताओं को होना पड़ रहा है अपमानित!/ MLA के काम करना तो दूर अधिकारी उनके फोन तक नही उठाते !*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की नायब सरकार में विधायकों औऱ भाजपा कार्यकर्ताओं को होना पड़ रहा है अपमानित!/ MLA के काम करना तो दूर अधिकारी उनके फोन तक नही उठाते !*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के पैदाइशी भाजपा कार्यकर्ता क्या सिर्फ झंडा उठाने के लिए ही रह गए हैं अथवा उनका कोई नायब सरकार में वजूद बचा है! ऐसी चर्चाएं सुनने को आम मिल जाती है। हालत यह है हरियाणा की नायब सरकार में मंत्रियो तथा विधायकों की भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जनता के सामने तब फजीहत होती है, जब मंत्री और एमएलए जनता के काम के लिए किसी बड़े अधिकारी को फोन करते है तो अधिकारी द्वारा काम करना तो दूर एमएलए का फोन तक नहीं उठाते। एक एमएलए ने अपना नाम न छापने की शर्त पर अपना दर्द सुनाते हुए कहा कहने को तो एक एमएलए का दर्जा चीफ सेक्रेटरी से भी बढ़ा है परन्तु डायरेक्टर लेवल का आईएएस भी हमारे फोन तक नहीं उठाता। एमएलए ने दर्द भरे लहजे में कहा एमएलए तो एमएलए होता है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उसे मान-सम्मान जरूर मिलना चाहिए। परन्तु हम तो सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलए है हमारे साथ अधिकारी ऐसा बर्ताव करें तो इसका अर्थ है कि सरकार पर आईएएस भारी पड़ रहे हैं। यदि बात आदेश की करें तो पहले से ही मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए हुए हैं कि सभी ब्यूरोक्रेट्स को एमएलए के फोन अवश्य उठाना बाहिये और यदि अधिकारी मीटिंग में है तो कालबेक जरूर करें। शायद मुख्य सचिवो के बदलते ही उनके आदेश हवा हवाई हो जाते हैं। नायब सरकार पार्ट 2 के लगभग 7 माह बीत चुके हैं। परन्तु बहुत ही हंसमुख, मिलनसार एवं हर समय कार्यकर्ताओं को उपलब्ध सीएम नायब की अधिकारियों पर पकड़ कुछ खास नही है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि बहुत से अधिकारी यह सोचते हैं कि जो भी प्रदेश में होता है वह केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल की इच्छा से होता है! इसलिए यदि नायब सरकार विधायकों, कार्यकर्ताओं व जनता की नजर में अपनी छवि को मजबूत बनाये चाहती है तो अधिकारियों को सरकार पर भारी नही होने देंना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!