झज्जर के नवनियुक्त डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने किया औचक निरीक्षण /अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश हुए कहा कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्ध सेवा हो पहली प्राथमिकता/ अधिकारी व कर्मचारी को स्टेशन न छोड़ने के निर्देश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झज्जर के नवनियुक्त डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने किया औचक निरीक्षण /अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश हुए कहा कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्ध सेवा हो पहली प्राथमिकता/ अधिकारी व कर्मचारी को स्टेशन न छोड़ने के निर्देश*
————
झज्जर ;- उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार सुबह लघु सचिवालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन से जुड़े कार्यों को पूरी तत्परता और समयबद्धता के साथ निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता नागरिकों को सुगम, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाना है, ऐसे में कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा कार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा डीसी ने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में स्वच्छता, फाइल प्रबंधन, नागरिकों के बैठने की व्यवस्था और कर्मचारियों की उपस्थिति का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हों।
स्टेशन न छोड़ने के निर्देश, आदेशों की सख्त पालना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रदेश सरकार की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी आदेशों तक स्टेशन नहीं छोड़ेगा के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे इन आदेशों की पूर्ण पालना गंभीरता के साथ सुनिश्चित करें।
*स्वच्छता और सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने ई-दिशा केंद्र, तहसील कार्यालय, डीडीपीओ कार्यालय, समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए*
वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था और फाइलों के रखरखाव को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि फाइलों और दस्तावेजों की सुरक्षा व सुव्यवस्थित रख-रखाव के साथ-साथ नागरिकों को त्वरित सेवा देना ही प्रशासनिक प्राथमिकता होनी चाहिए।

