हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से ‘आर्य संगीत रामायण’ उर्दू पर एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से ‘आर्य संगीत रामायण’ उर्दू पर एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :-हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से ‘आर्य संगीत रामायण’ उर्दू पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचकूला के विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने की।
सेमिनार के आरम्भ करने से पहले पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री जसवन्त सिंह टोहानवी के कला एवं व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह चौहान, हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक प्रोफेसर पूर्णमाल गौड़, हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेश्वर दत्त, हरियाणा पंजाबी अकादमी के निदेशक श्री गुरविंदर सिंह धमीजा एवं हरियाणा ग्रंथ अकादमी की निदेशक श्रीमती पूजा भाटिया ने भी जसवन्त सिंह वर्मा टोहानवी के फऩ और शख्सियत पर अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर हरियाणा उर्दू अकादमी के पूर्व डिप्टी चैयरमैन राणा ओबराय उर्दू के मशहूर शायर जनाब कुन्दन अरावली,प्रसिद्ध शायर एवं लेखक श्री महेन्द्र प्रताप चाँद ,प्रोफेसर हिम्मत सिंह सिन्हा नाजि़म ,केन्द्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष माधव कौशिक, मशहूर शायर बी.डी. कालिया ‘हमदम’, अकादमी के पूर्व सम्पादक जनाब शम्स तबरेजी, पंचकूला के शायर एस.एल.धवन कमल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।