हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया यमुनानगर में हुई मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए मैने लगा दी थी पूरी ताकत / राणा ने कहा रैली में रादौर से भेजे थे 10 हजार से ज्यादा लोग*
*हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा एवं सम्पादक राणा ओबराय की सीधी बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया यमुनानगर में हुई मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए मैने लगा दी थी पूरी ताकत / राणा ने कहा रैली में रादौर से भेजे थे 10 हजार से ज्यादा लोग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया बीते दिनों यमुनानगर में हुई मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए मैने और मेरी टीम ने पूरी ताकत लगा दी थी।
मंत्री राणा ने कहा सीएम सैनी के आदेश थे कि जिला यमुनानगर से रैली में अधिक से अधिक लोग पहुँचने चाहिए। उन्होंने बताया सीएम के आदेश को मानते हुए मैने रैली को पूरी तरह सफल बनाने के लिए रादौर विधानसभा से 10 हजार से ज्यादा लोगो को भेजा था। स्मरण रहे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम पॉवर प्लांट की 800 मेगावाट की तीसरी इकाई सहित कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था ।

