करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, सीएम नायब सैनी तथा मंत्री नरबीर सिंह के ताबड़तोड़ प्रचार के बावजूद मानेसर निगम चुनाव में भाजपा के हाथ लगी मायूसी!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, सीएम नायब सैनी तथा मंत्री नरबीर सिंह के ताबड़तोड़ प्रचार के बावजूद मानेसर निगम चुनाव में भाजपा के हाथ लगी मायूसी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- हरियाणा में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को मानेसर निगम चुनाव में मायूसी हाथ लगी। सभी हथकंडे और पूरा जोर लगाने के बाद भी भाजपा मानेसर की सीट हार गई। बुधवार को हुई मतगणना में मानेसर में भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी डा. इंद्रजीत यादव ने जीत हासिल कर ली। उन्हें मानेसर नगर निगम की पहली मेयर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। हालांकि सभी जगह पर भाजपा ने जीत के दावे किए थे। भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार में खूब दांव-पेंच लगाए गए। गुरुग्राम से ज्यादा फोकस मानेसर नगर निगम में ही रहा। हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री राव नरबीर सिंह, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मानेसर की जनता को लुभाने के लिए खूब प्रयास किए। औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते मानेसर में पूर्वांचल का भी अच्छा-खासा वोट बैंक है। इसलिए वहां पर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को बुलाकर पूर्वांचलियों का वोट लेने के प्रयास किया गया। इसके बाद भी भाजपा मानेसर की सीट नहीं निकाल पाई। भले ही मंत्री राव नरबीर सिंह ने मेयर बनीं निर्दलीय प्रत्याशी डा. इंद्रजीत यादव को लेकर गुंडे-बदमाश जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके जनता का माइंंड वॉश करने का प्रयास किया, लेकिन नतीजों से पता चला कि वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुडग़ांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की चुनाव से दूरी भी भाजपा प्रत्याशी की हार का कारण बतायी जा रही है क्योंकि यहां से उनकी पसंद के नेता को भाजपा ने टिकट नहीं दी। इसलिए चुनाव में वे सक्रिय नजर नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!