करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

मानव भारती विश्वविद्यालय की बीए और एलएलबी की डिग्री निकली फर्जी, पुलिस ने कालका निवासी आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मानव भारती विश्वविद्यालय की बीए और एलएलबी की डिग्री निकली फर्जी, पुलिस ने कालका निवासी आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मानव भारती विश्वविद्यालय से ली गई बीए और एलएलबी की डिग्री फर्जी निकली है। पुलिस ने जांच के बाद कालका निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस के अनुसार सुनील दत्त निवासी कालका, जिला पंचकूला, हरियाणा ने पिछले साल 20 जनवरी को पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कालका निवासी महेश शर्मा ने मानव भारती विवि सुल्तानपुर सोलन से बीए व एलएलबी की फर्जी डिग्री हासिल की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन्हीं फर्जी डिग्रियों के आधार पर महेश ने बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा में खुद को पंजीकृत करवाया है। उसने मानव भारती विवि से शैक्षणिक सत्र 2010-13 में बीए की डिग्री हासिल की, जबकि इस विवि में बीए स्नातक का पाठ्यक्रम वर्ष 2014 से शुरू हुआ था। इसके उपरांत बीए स्नातक की फर्जी डिग्री के आधार पर उसने मानव भारती विवि से एलएलबी की भी डिग्री हासिल की और इन्हीं जाली दस्तावेजों के आधार पर उसने बार काउंसिल पंजाब-हरियाणा में अपने आपको पंजीकृत करवाया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी महेश की एमबीयू से जारी बीए स्नातक (शैक्षणिक सत्र 2010-13) की डिग्री की जांच करवाई गई तो पाया गया कि शैक्षणिक सत्र 2010-13 के दौरान मानव भारती विवि में बीए स्नातक कोर्स की मान्यता ही नहीं थी। जांच के दौरान आरोपी महेश शर्मा की बीए स्नातक कोर्स की पढ़ाई से संबंधित कोई भी अभिलेख एमबीयू में नहीं पाया गया। इस पर आरोपी महेश को नियमानुसार नोटिस जारी कर थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!