जींद उपचुनाव में मतदाता कर रहे बढ़चढ़ कर मतदान, 2 बजे तक वोटिंग हुई 50 प्रतिशत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद उपचुनाव में मतदाता कर रहे बढ़चढ़ कर मतदान, 2 बजे तक वोटिंग हुई 50 प्रतिशत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- पहली बार किसी उपचुनाव में मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे है।हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को दोपहर 2 बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
अभी तक 50% मतदान हो चुका है। बूथो पर वोटिंग के लिए लंबी कतारे लगी हुई है। अभी तक मतदान शांतिपूर्वक ढंग से जारी है।
बता दें कि चुनाव परिणाम 31 जनवरी को होंगे। जींद उपचुनाव में मतदान के लिए 174 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 26 बूथ अतिसंवेदनशील और 32 बूध संवेदनशील बताए गए हैं। जींद में 1 लाख 72 हजार 775 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 3565 लोग ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। जींद विधानसभा में पिछली बार की तुलना में 8541 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। कुल 169210 मतदाताओं में से 82171 मतदाता 18 से 39 साल के हैं। इनमें से 1770 मतदाता 18 से 19 साल के हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। जींद विधानसभा में पुरुष मतदाता 90206 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 79004 है। नए मतदाताओं में 1177 पुरुष व 693 महिला मतदाता हैं।
जींद विधानसभा सीट से पिछले चुनाव 2014 के दौरान इनेलो के विधायक हरिचंद मिड्ढा ने यहां जीत हासिल की थी। जिनका निधन 26 अगस्त 2018 को हो गया था। मिड्ढा के निधन के बाद नियमानुसार चुनाव आयोग ने 30 दिसंबर को जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की।