*मिडिल क्लास के लिए बड़ा एलान, 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज /भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*मिडिल क्लास के लिए बड़ा एलान, 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री*
*_वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलान किया है। मिडिल क्लास तबके के लिए बड़ी घोषणा की है। अब 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है।_*
*📢12 लाख से 16 लाख पर 15% टैक्स 16 से 20, पर 20 टैक्स ,20 से 24 पर 25% टैक्स, 24 से ऊपर 30% टैक्स का प्रावधान बजट में किया गया*
*बजट 2025 में क्या सस्ता क्या महंगा? 👉चमड़े से आयत शुक्त हटाया गया 👉मोबाइल बैटरी पर छूट, मोबाइल फोन सस्ते होंगे 👉भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे 👉LCD-LED टीवी सस्ते होंगे*
*मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती.*
*बजट 2025 में बड़ा ऐलान- कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री*
*बजट 2025: नए इनकम टैक्स बिल का वित्त मंत्री अगले हफ्ते करेंगी ऐलान*
*BREAKING NEWS*
*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दे दी है। अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर के दायरे से बाहर होगी। वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष कर पर बजट में कहा कि नए आयकर विधेयक में न्याय की भावना को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा। इसमें जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।*
*उन्होंने कहा कि टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा।*