मेरठ भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आए 57 आवेदन / चुनाव अधिकारी एवं मंत्री की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया शुरू*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरठ भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आए 57 आवेदन / चुनाव अधिकारी एवं मंत्री की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया शुरू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरठ (प्रदीप शर्मा) ;- बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन किया गया। जिला चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।
जहां जिलाध्यक्ष के लिए कुल 65 नामांकन किए गए जिनमें से 8 के फॉर्म निरस्त हो गए। 57 फार्म वैध पाए गए। प्रांतीय परिषद के लिए 12 नामांकन हुए। नामांकन प्रक्रिया में पूरे जिले से पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान जिले के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला चुनाव अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं से राय भी ली। इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी ने लिखित में भी सुझाव प्राप्त किया।
आपको बता दे जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन में जिन लोगों ने हिस्सा लिया उनमें वर्तमान जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज राठी, अजीत सिंह, समीर चौहान, भंवर सिंह तोमर, आशीष प्रताप सिंह, हरीश चौधरी, अंकुर मुखिया, नरेश त्यागी, विनोद चौधरी, इंदरपाल सिंह बजरंगी, हरवीर पाल आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
वही प्रांतीय परिषद के लिए पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने नामांकन किया। इस अवसर पर उपस्थित जिला चुनाव अधिकारी उपेंद्र तिवारी, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मयंक गाेयल, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, जिले के चारों महामंत्री भंवर सिंह तोमर, अंकुर मुखिया, समीर चौहान, हरीश चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजीव राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिसके बाद महानगर और जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा अगले तीन-चार दिनों में हो जाएगी। शनिवार को नाम लखनऊ पहुंच जााएंगे, इसके बाद 14 तक घोषणा की जा सकती है। 19 से प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया शुरू होगी, ऐसे में उससे पहले ही महानगर-जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे।