Tuesday, December 31, 2024
Latest:
जिंदहरियाणा

डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने गुरुद्वारे में माथा टेक शुरू किया प्रचार अभियान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने गुरुद्वारे में माथा टेक शुरू किया प्रचार अभियान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद;- भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर दूसरे राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते आए दिन विरोधी दलों के नेताओं द्वारा भाजपा के प्रति अनाप-शनाप ब्यानबाजी की जा रही है, जिनसे उनकी बौख्लाहट स्पष्ट नजर आ रही है। लेकिन जींद की जनता अब इन मौकापरस्तों के बहकावे में आने वाली नहीं है। आगामी 28 जनवरी को जींद की जनता कमल के फूल पर बटन दबाकर इन राजनेताओं को उनकी औकात दिखाने का काम करेगी। डॉ. कृष्ण मिढ़ा झांझ खुर्द गांव में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने रानी तालाब स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और जींद के लोगों की खुशी के लिए दुआ मांगी। डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने इनैलो नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज उन पर दल बदलने का आरोप लगा कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, उनके परिवार में तो पहले ही कुर्सी को लेकर संग्राम मचा हुआ है। डॉ. मिढ़ा ने कहा कि उन्होंने जींद के विकास के लिए इनैलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था ताकि भाजपा सरकार के साथ मिलकर अपने पिता स्वर्गीय डॉ. हरिचंद मिढ़ा के सपनों को साकार किया जा सके और जींद का विकास करवाया जा सके। डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला एक मौकापरस्त नेता है, जो अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए जींद की जनता का प्रयोग कर रहा है। लेकिन इस बार जींद की जनता इस तरह के मौकापरस्त लोगों के बहकावे में आने वाली नहीं है। रविवार को डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने अहिरका, कैरखेड़ी, रुपगढ़, जीतगढ़, झांझ खुर्द, झांझ कलां, बड़ौदी गांवों का दौरा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!