चार बदमाशों ने एक वृद्ध विकलांग की चाकू से गोदकर हत्या
कोतवाली वृन्दावन इलाके में जयपुर मंदिर के पास एक बृद्ध विकलांग की चाकुओं से गोद कर चार बदमाशों ने हत्या करदी दुकान बंद करके घर लौट रहा बृद्ध विकलांग घर वापिस तभी घात लगाए बैठे चार लोगों ने वृद्ध विकलांग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी
दरअसल मामला मृत बिकलांग के पुत्र ने बताया कुछ नाम जद लोग दवंग बदमाश किस्म के है उनके परिवार में बकील भी है हमारी जमीन पर अबैध तरीके से कब्ज़ा करने की फिराक में है हमारी प्रशासन भी कुछ नहीं सुनता है हमें उन्होंने जेल भी भेजा था शाम को दुकान बंद करके घर वापिस जा रहे थे तभी वहाँ घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी १०० नंबर पर सुचना दी सूचना के बाद देर से पहुंची पुलिस,पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचवाया रास्ते में ही पिताजी ने दम तोड़ दिया मेरे पिता को उन्ही लोगों ने मारा है हमें काफी दिनों से लगातार परेशान कर रहे है हमारी जमीन को हड़पना चाहते है