दुष्यंत चौटाला ने कहा यदि कांग्रेस नायब सैनी सरकार को गिराने का लिए है प्रयासरत तो जेजेपी पार्टी बाहर से देगी साथ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दुष्यंत चौटाला ने कहा यदि कांग्रेस नायब सैनी सरकार को गिराने का लिए है प्रयासरत तो जेजेपी पार्टी बाहर से देगी साथ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- पूर्व उपमुख्यमंत्री व जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने नायब सिह सैनी को एक कमजोर मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनके पास विधानसभा में जरूरी समर्थन नहीं है और उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तीन विधायकों के द्वारा साथ छोड़ने के बाद नायब सिंह सैनी के पास सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह कह कर राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी कि यदि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया या अन्य ऐसा कोई प्रयास हुआ तो उनकी पार्टी वर्तमान सरकार को गिराने के लिए विपक्ष का साथ देगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल इसी संबंध में महामहिम राज्यपाल से भी मिलेगा तथा लिखित अनुरोध करेगा कि मुख्यमंत्री को अपना बहुमत साबित करने या इस्तीफा देने के निर्देश देने के लिए उनसे आग्रह करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 12 घंटे में प्रदेश की राजनीतिक हलचल सामने आई उसे देखते हुए मुख्यमंत्री को या तो अपना बहुमत साबित करना चाहिए या अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में 88 सदस्य हैं और तीन ने सरकार से समर्थन वापिस ले लिया तथा दो विधायकों ने सदस्यता छोड़ दी है। ऐसे में पांच विधायकों के साथ छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री के पास सत्ता में बने रहने का न तो नैतिक अधिकार है और ना ही पर्याप्त बहुमत है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब तक उनकी पार्टी का समर्थन सरकार को था तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रहे, ऐसी परिस्थिति कभी नहीं आई और किसी भी विधायक ने कभी भी साथ छोड़ने या समर्थन वापिस लेने की बात नहीं कही।
भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस लोकसभा व एक करनाल उपचुनाव में 11 सीटों पर कमल खिलाने की बात कर रहे हैं जबकि राजनीतिक स्थिति बेहद कमजोर हुई है। तीन विधायकों का सरकार का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ जाने से भाजपा सरकार कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार को गिराने का काम किया तो उनकी पार्टी बाहर से सरकार को गिराने का प्रयास करने वालों का साथ देगी। यह पूछे जाने पर कि जेजेपी के कुछ सदस्यों के बागी तेवर सामने आए हैं, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि व्हिप में बहुत ताकत होती है, यदि किसी ने विरोधी तेवर दिखाया तो कार्यवाही करने में देर नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले नेता की सदस्यता समाप्त होने पर करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नायब सिंह सैनी एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं तथा प्रदेश में प्रशासन और प्रबंधन उनके हाथ से निकल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से अनाज मंडियों में गेहूं और धान के उठान में ढील व किसानों को उनकी फसल का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया तथा कहा कि अकेले उचाना मंडी में दस लाख बोरियां अनाज की पड़ी हैं और किसानों का भुगतान रूका हुआ है। जेजेपी नेता ने हिसार लोकसभा सीट पर जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को एक सशक्त उम्मीदवार बताया तथा दावा किया कि वह आठ लाख महिलाओं की आवाज संसद में उठाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने प्रदेश में दस लोकसभा सीटों व करनाल सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करके अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रमाण दिया है