भ्र्ष्टाचार का बड़ा मामला उजागर, फर्जी लेटर से 500 करोड़ रुपये की जमीन रिलीज कराने की कोशिश का मामला उजागर, केस दर्ज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भ्र्ष्टाचार का बड़ा मामला उजागर, फर्जी लेटर से 500 करोड़ रुपये की जमीन रिलीज कराने की कोशिश का मामला उजागर! केस दर्ज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा केबिनेट मीटिंग के फर्जी लेटर के जरिये तीन बड़े शहरों गुरुग्राम, रोहतक और सोनीपत में जमीन रिलीज करवाने की एक नापाक कोशिश की गई। कुछ होने से पहले मामला सरकार की पकड़ में आ गया। मामला संज्ञान में आते ही मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के आदेशों पर डीएलआर (डायरेक्टर, लेंड रिकार्ड) ने पंचकूला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ प्राइवेट लोगों ने सरकारी कर्मचारियों व बिल्डर आदि के साथ मिलकर 500 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत की जमीन को हड़पने की रूपरेखा तैयार की। दरअसल, कैबिनेट मीटिंग के फर्जी पत्र के माध्यम से इस पूरे मामले को अंजाम देने की कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।